Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले बीजेपी को आप के खिलाफ एक और बड़ा मुद्दा मिल गया है. बीजेपी ने आप को घेरने के लिए गुजरात आप प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) का एक पुरान वीडियो शेयर किया है. बीजेपी ने इटालिया पर स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुयायियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी बीजेपी कई बार इटालिया के वीडियो शेयर कर चुकी है. 


बीजेपी प्रवक्ता अमित मालविय ने इटालिया का वीडियो ट्विट कर कहा कि गोपाल इटालिया आप के प्रदेश अध्यक्ष और केजरीवाल के करीबी विश्वासपात्र, स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुयायियों का उपहास करते हैं और उनकी मान्यताओं को बकवास कहते हैं. दुनिया भर में लाखों हिंदू भगवान स्वामीनारायण की शिक्षाओं का सम्मान करते हैं और उनका पालन करते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात ऐसे कट्टरपंथियों को कभी स्वीकार नहीं करेगा. 


आप ने गुजरात में बनाया त्रिकोणीय मुकाबला 


इससे पहले भी बीजेपी इटालिया ने कई वीडियो शेयर कर चुकी है. एक वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी की मां को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. अब एक और वीडियो शेयर कर बीजेपी ने आप की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुजरात में आप ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच होने वाले सीधे मुकाबले को अब त्रिकोणी मुकाबला बना दिया है, जिसका असर दोनों ही राजनीतिक दलों के वोट बैंक पर पड़ेगा. 






गुजरात में कांग्रेस, बीजेपी और आप के बीच चुनावी घमासान जारी है. तीनों ही राजनीति दल एक दूसरे पर आरोप लगाने या किसी बात का मुद्दा बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस बीजेपी पर हमला बोले हुए तो आप भी पीछे नहीं हट रही है. 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होना है और त्रिकोणीय मुकाबला अब और दिलचस्प होता जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: 'क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं... हम आपको हर चुनाव में देखते हैं', खरगे ने PM मोदी पर कसा तंज, BJP ने बताया अपमानजनक