'जिनकी दादी ने आपातकाल लगाया, वो लोकतंत्र पर..,' राहुल गांधी के कैम्ब्रिज लेक्चर पर भड़की BJP
Cambridge University में दिए लेक्चर को लेकर राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी शेघी बघारने वाले वंशवादी हैं.
BJP On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. वहां राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर भी दिया. इस दौरान उन्होंने भारतीय लोकतंत्र पर खुलकर बात की. राहुल ने ये भी कहा कि भारत में मीडिया और न्यायपालिका नियंत्रण में है. हालांकि, उनके बयान पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है, "जिनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने आपातकाल लगाया, वो लोग लोकतंत्र पर उपदेश दे रहे हैं."
कैम्ब्रिज में दिए लेक्चर को लेकर शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "भारत जोड़ो यात्रा के शानदार प्रदर्शन के बाद, कांग्रेस तीन राज्यों में बुरी तरह से चुनाव हार गई है. आप बड़बोलेपेलन और शेखी बघारने वाले वंशवादी हैं. जनमत की अदालत में कांग्रेस पूरी तरह से खारिज हो गई है."
After the spectacular no show of the Bharat Jodo Yatra, where Congress has been consigned to irrelevance in 3 states with a minority & tribal population, you have the immature dynast making the same ramblings & rantings that have been rejected by courts & court of public opinion!
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 3, 2023
'...कोई और क्या कह सकता है'
पूनावाला ने अगले ही ट्वीट में कहा, "एक व्यक्ति के लिए राहुल गांधी की नफरत बार-बार देख के लिए नफरत में बदल जाती है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद वो झूठ फैलाता है... विडम्बना यह है कि उनकी दादी ने आपातकाल लगाया और वे लोकतंत्र का उपदेश देते हैं ! कोई और क्या कह सकता है !!"
राहुल ने कैम्ब्रिज में क्या कहा?
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के लेक्चर में भारत और अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देशों में निर्माण क्षेत्र में गिरावट का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, "इस बदलाव से बड़े पैमाने पर असमानता और आक्रोश सामने आया है, जिस पर तत्काल ध्यान देने और संवाद की जरूरत है."
राहुल ने ये भी कहा, "भारत में मीडिया और न्यायपालिका नियंत्रण में है. मेरे फोन में पेगासस से जासूसी होती है. खुफिया अधिकारियों ने मुझे बताया कि आपका फोन रिकॉर्ड हो रहा है. मेरे ऊपर आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं."
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi At Cambridge: राहुल गांधी ने पीएम मोदी की इन नीतियों की कैंब्रिज में की तारीफ, जानें क्या कुछ बोले