BJP On Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी, जिस पर अब बवाल खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा था "भगवान राम की 'खड़ाउ' बहुत दूर तक जाती है. कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं." खुर्शीद के इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज करवाई है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने हिंदुओं की आस्था को ठें पहुंचाई है.


बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, "सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से की और खुद की भरत से !! चौंका देने वाला! क्या वह किसी की तुलना दूसरे धर्मों के भगवान से करने की हिम्मत करेंगे? राम जी के अस्तित्व को नकारने के बाद अब राम मंदिर निर्माण को रोकना और अब हिन्दू आस्था का अपमान! क्या जनेऊधारी राहुल इससे सहमत हैं?"


सोशल मीडिया ने ऐसे किया रिएक्ट


शहजाद पूनावाला के ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर्स की भी प्रतिक्रिया आ रही है. अभिषेक गुप्ता ने लिखा, "सबसे बड़ी राम विरोधी तो बीजेपी सरकार है, जब ये बीजेपी सत्ता में नहीं थी तब राम सेतु को लेकर खूब हंगामा खड़ा करती थी, कहती थी हम इसे अस्तित्व दिलाएंगे, लेकिन सत्ता में आने के बाद हुआ क्या.. उल्टा ये खुद ही संसद में कह रही है की राम सेतु के मानव निर्मित होने का कोई प्रमाण ही नहीं है."






यूजर ने राहुल गांधी पर कसा तंज


एक और यूजर ने कहा, "कांग्रेस भगवान श्रीराम को काल्पनिक कहती थी, अब वही राहुल गांधी की तुलना श्रीराम के साथ कर रही है, तो क्या इसका मतलब समझें कि कांग्रेस की नजर में राहुल गांधी भी एक काल्पनिक पात्र हैं, जिसका सच के साथ कोई रिश्ता नहीं है"


सलमान खुर्शीद ने क्या कहा था?


कांग्रेस नेता ने कहा, "भगवान राम की 'खड़ाऊं' बहुत दूर तक जाती है. कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं. ऐसे ही हमने यूपी में खड़ाऊ चलाया है. अब खड़ाऊ यूपी पहुंच गया है तो राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे."


उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी अलौकिक हैं, जबकि हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) में बाहर जा रहे हैं. वह एक योगी की तरह हैं जो फोकस के साथ अपनी 'तपस्या' कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें- सीमा विवाद पर महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में पास किया प्रस्ताव, CM शिंदे बोले- कर्नाटक के 865 गांव करेंगे शामिल