Shehzad Poonawalla On Jaya Bachchan: संसद में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच हाथापाई के दो दिन बाद, समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन ने आरोप लगाया कि अस्पताल में इलाज करा रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद “नाटक” कर रहे हैं. मामले पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जया बच्चन संसद में जया अमिताभ बच्चन कहने पर भड़क जाती हैं और राहुल गांधी जैसे अपराधी का साथ देती हैं.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस की फ्रस्टेशन चरम पर है. राहुल गांधी हिंसा पर उतर आए हैं, उन्होंने दो बीजेपी सांसदों को घायल कर दिया है और कोन्याक के प्राइवेट स्पेस का उल्लंघन किया है. दुख इस बात का है कि इस कृत्य का खंडन करने के बजाय कुछ राजनीतिक दल इसको फर्जी करार देने पर तुली हैं.”


‘पीड़ित महिलाओं का साथ नहीं देतीं जया बच्चन’


शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, “जया बच्चन जो कभी जया अमिताभ बच्चन कहने पर भड़क जाती हैं, वो एक आदिवासी महिला सांसद पर सवाल उठाकर कहती हैं कि वो एक्टिंग कर रही हैं. इससे उनकी मानसिकता झलकती है कि वो कभी भी महिला पीड़ितों के साथ नहीं होती हैं, बल्कि नवाब यादव और राहुल गांधी जैसे अपराधियों के साथ समर्थन रहता है."






दरअसल, कोन्याक ने आरोप लगाया है कि संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने उनके साथ "दुर्व्यवहार" किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के व्यवहार से उन्हें "बेहद असहज" महसूस हुआ.


क्या कहा था जया बच्चन ने?


न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा था, "सारंगी जी नाटक कर रहे हैं. मैंने अपने करियर में (एक अभिनेता के रूप में) राजपूत जी, सारंगी जी और नागालैंड की महिला (सांसद) से बेहतर प्रदर्शन कभी नहीं देखा. उन्हें अभिनय में सभी पुरस्कार दिए जाने चाहिए."


उन्होंने आगे कहा, "राजपूत जी अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में थे. पहले एक छोटी सी पट्टी लगाई गई. फिर एक बड़ी पट्टी लगाई गई. उसके बाद, वह आईसीयू में अपने नेता से बात कर रहे थे. मैंने अपने जीवन में ऐसा शानदार प्रदर्शन कभी नहीं देखा." 


ये भी पढ़ें: कैसी है अब प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की तबीयत, कब होगी छुट्टी? RML अस्पताल ने दिया ये अपडेट