Shehzad Poonawalla On Ramcharitmanas Controversy: बिहार के शिक्षा मंत्री और RJD नेता चंद्रशेखर प्रसाद के रामचरितमानस पर कथित विवादित बयान को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ता ही जा रहा है. अब बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने अपनी एक कविता के जरिये चंद्रशेखर पर पलटवार किया है. इसमें पूनावाला कहते दिख रहे हैं कि 'श्रीराम का ध्यान करो, क्षमा मांगो, पकड़ो तुम कान.' 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें शहजाद पूनावाला कहते दिख रहे हैं, ''पिछले कुछ दिनों से आपने देखा होगा, सिलसिलेवार तरीके से आ रहे एक के बाद एक बयान, कोई राम जन्मभूमि में ढूंढे नफरत की जमीन, किसी का रामचरितमानस को लेकर आधा-अधूरा ज्ञान, अब मैं तो ठहरा एक भारतीय मुसलमान, धर्म से न हूं सनातनी, इस्लाम में मेरा ईमान, पर जैसे बसे हैं राम-सीता मन में, दिखाएं सीना चीर पवन पुत्र हनुमान, ठीक उसी तरह बसता है अपने भी हृदय में पूरा का पूरा हिंदुस्तान, इसीलिए कहता हूं मेरी बातों पर दे दो थोड़ा सा ध्यान ताकि मुख से कभी न छूट पाए इस प्रकार के विषवाण, श्रीराम तो वो गुणी हैं जिनका शब्दों से नामुमकिम है करना बखान, रावण की तरह न परम ज्ञानी न लंकापति, वनवासी राम तो चरित्र से धनवान, सबसे शक्तिशाली हैं परंतु रखते हैं संयम अपरंपार, इसीलिए तो कहलाते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम.''


'अरे औरंगजेब की कब्र पर सेक्युलरिज्म का सजदा...'


शहजाद पूनावाला ने अपनी कविता में आगे कहा, ''सबरी, सुग्रीव, केवट.. सीता के राम का परिचय महिला सम्मान, पहले पैर छूकर मां कैकेयी के जो बनकर गया था युवराज वन में वो लौट आए अयोध्या बनकर भगवान, रामजन्मभूमि में तुम्हें दिखे नफरत की जमीन, मानस में दिखे नफरत के निशान, अरे औरंगजेब की कब्र पर सेक्युलरिज्म का सजदा करने वालों अब बंद करो ये वोट बैंक की दुकान.. बंद करो ये वोट बैंक की दुकान, प्रभु श्रीराम का ध्यान करो, क्षमा मांगो, पकड़ो तुम कान.. प्रभु श्रीराम का ध्यान करो, क्षमा मांगो, पकड़ो तुम कान,  मन के रावण को ध्वस्त करो, मंदिर मन में प्रभु राम का करो तुम निर्माण... करो तुम निर्माण..''


बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान


बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाल में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर विवादित बयान दिया था. उनकी टिप्पणी के एक हिस्से में उन्हें यह कहते हुए सुना गया था, ''मनुस्मृति में 85 फीसदी आबादी वाले वर्ग को गालियां दी गईं. रामचरितमानस के उत्तर कांड में लिखा है कि निचली जाति के लोग शिक्षा पाकर सांप की तरह जहरीले हो जाते हैं. ये नफरत बोने वाले ग्रंथ हैं. एक युग में मनुस्मृति, दूसरे में रामचरितमानस, तीसरे में गुरु गोवलकर का बंच ऑफ थॉट, ये सभी देश और समाज को नफरत में बांटते हैं.'' उन्होंने यह भी कहा था कि नफरत से देश महान नहीं बनेगा, देश मोहब्बत से महान बनेगा.


चंद्रशेखर के बयान पर RJD का रुख 


वहीं, आरजेडी नेता के कथित विवादित बयान को लेकर बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन में भी कथित रार की खबरें आई हैं. एक मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कथित तौर पर चंद्रशेखर से ऊल-जलूल बयानों से बचने के लिए कहा है. वहीं, आरजेडी के ज्यादातर नेताओं की ओर से चंद्रशेखर का बयान 'निजी टिप्पणी' बताया जा रहा है. हालांकि, आरजेडी के बिहार प्रमुख जगदानंद सिंह ने चंद्रशेखर के बयान का बचाव किया है तो पार्टी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है वह रामचरितमानस की नफरत फैलाने वाली बात से सहमत नहीं है.


यह भी पढ़ें- 'हिंदी बोलने पर भी मिल जाता था फतवा, इस्लाम में इनकी...', केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान भड़के