मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने अनुमान जताया है कि बीजेपी और शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ सकती है. लेकिन, हो सकता है कि वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में साथ न आएं.


एनसीपी चीफ ने शुक्रवार को मीडिया के सामने दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया और ये भी कहा कि अब स्थितियां बदल गई हैं.


PM मोदी को जान से मारने की धमकी मिली, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आया ई-मेल


पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की संभावना टटोल रही है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने पर व्यापक बहस करने का आह्वान करते हुए कहा था कि इससे धन की बचत होगी.


MeToo: अमित शाह बोले- एमजे अकबर पर लगे आरोपों को देखना पड़ेगा, ये सच है या गलत


पवार ने कहा, "बीजेपी और शिवसेना लोकसभा चुनाव के लिए हाथ मिला सकते हैं लेकिन हो सकता है कि वे राज्य विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ ना आएं."


केंद्र और राज्य में सत्ता में साझीदार होने के बावजूद बीजेपी और शिवसेना के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं.