Abhishek Banerjee Scam Allegation: बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता के उन आरोपों का जवाब दिया है जिसमें कहा गया था कि उनके भतीजे को गिरफ्तार किया जा सकता है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि भ्रष्ट लोगों को जेल जाना ही चाहिए. 


उन्होंने कहा, "भ्रष्ट व्यक्ति को जेल जाना ही चाहिए, ये हमारी मांग है. उनका(अभिषेक बनर्जी ) नाम कोयला घोटाला, गाय की तस्करी और भर्ती घोटाले में शामिल है. उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना ही होगा. हम तो एजेंसी(ईडी) से पूछना चाहते हैं कि इतना समय क्यों लग रहा है?" 


ममता बनर्जी ने क्या कहा था?


दरअसल सोमवार (28 अगस्त) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भतीजे की गिरफ्तारी को लेकर आशंका जाहिर की थी. हिंदूस्तान टाइम्स के मुतबिक, सोमवार को ममता बनर्जी ने बताया कि उन्हें एक मैसेज मिला है जिसमें जानकारी है कि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को गिरफ्तार किया जा सकता है. 



सोमवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें किसी से एक मैसेज आया, इस मैसेज में दावा किया गया कि अभिषेक बनर्जी को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है. ममता ने संबोधन में कहा कि ईडी की रेड के दौरान कुछ अतिरिक्त फाइलें कंप्यूटर में फीड कर दी गई हैं.


तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस रैली में अभिषेक बनर्जी ने कहा, "जब मैं (अमेरिका से) लौटा, तब ईडी के अधिकारी को मेरे दफ्तर भेजा गया. लेकिन अगर सात दिनों के बाद सीबीआई उसी जगह पर जाकर फाइलों को ढूंढती है, इसका मतलब वो बदनाम करना चाहती है." 


अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा, "अगर मेरे खिलाफ जरा सा भी सबूत है तो किसी ईडी या सीबीआई की जरूरत नहीं पड़ेगी. मैं स्वेच्छा से चलकर फांसी के तख्ते पर लटक जाऊंगा. क्या इस देश में किसी और के अंदर यह कहने का साहस है?"


ये भी पढ़ें:



सितंबर में राहुल गांधी करेंगे यूरोप का दौरा, जानें किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा?