हैदराबाद: आपातकाल के 43 साले पूर होने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इसी बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी को महात्मा गांधी की हत्या गुजरात दंगों और बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटनाओं को भी याद करना चाहिए.
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी 43 साल बाद आपातकाल को याद कर रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि वो साल 2002 गुजरात दंगों, छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस, सिख विरोधी दंगों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को भी याद करेंगे.
एआईएमआईएम प्रमुख ने आरोप लगाया कि एनडीए शासन के अधीन अघोषित आपातकाल लगा हुआ है. उन्होंने कहा 2019 लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
यह भी पढ़ें-
संबित पात्रा अभी बच्चा है, हमारा मुकाबला उनके बाप से है: असदुद्दीन ओवैसी
इमरजेंसी की 43वीं बरसी पर बोले मोदी- ‘ये एक काला अध्याय, विरोध करने वालों को सलाम’