Sikkim BJP Chief Resign: बीजेपी की सिक्किम इकाई के प्रमुख डी बी चौहान ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश इकाई के प्रति बीजेपी (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व की उदासीनता के कारण यह कदम उठाने के लिये वह मजबूर हुए हैं.


डीबी चौहान ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने सिक्किम में प्रेम सिंह तमांग सरकार में शामिल होने की प्रदेश इकाई की मांग को नहीं सुना, जबकि सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) स्वयं बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहता था.




मोहभंग के बाद दे रहा हूं इस्तीफा
डीबी चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी की राज्य इकाई के कामकाज को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों का हल करने के प्रति केंद्रीय नेतृत्व के उदासीन रवैया के कारण पूरी तरह से मोहभंग होने के बाद मैं बीजेपी की सिक्किम इकाई के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं.


डीबी चौहान ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से (पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी) नड्डा जी से मिल कर बीजेपी के 12 विधायकों को सिक्किम सरकार में शामिल किये जाने का मुद्दा उठाया था, लेकिन जाहिर तौर पर उन्होंने इस मुद्दे को सिक्किम के सीएम के सामने नहीं उठाया.


अमित शाह की उपेक्षा से नाराज हुए प्रदेश इकाई के नेता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो महीने पहले अपनी सिक्किम यात्रा के दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं से मिलने के लिए पांच मिनट का समय तक नहीं दिया था. उन्होंने बताया कि इससे पता चलता है कि केंद्रीय नेतृत्व का पार्टी की राज्य इकाई के प्रति क्या रवैया है.


चौहान ने कहा कि राज्य में बीजेपी के 12 विधायक होने के बावजूद पार्टी का नेतृत्व किसी को विधायक दल का नेता नियुक्त करने में विफल रहा है. चौहान ने करीब छह साल तक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है.


Indian Air Force: तवांग झड़प के बाद वायुसेना चौकस, लड़ाकू विमानों की तैनाती बढ़ाई, ईस्टर्न सेक्टर में किया जाएगा अभ्यास