Delhi Politics News Updates: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार (Delhi Government) और भाजपा (BJP) के बीच जंग लगातार तेज होती दिखाई दे रही है. भाजपा ने मंगलवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि 'शराब' और 'शिक्षा' घोटाले "भ्रष्टाचार के ट्विन टावर" बन गए हैं. केजरीवाल सरकार धीरे-धीरे और मंजिले बना रही है.
भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने कई बार क्लासरूम (Classroom) के निर्माण की लागत में वृद्धि की और कई स्कूलों (Schools) के टॉयलेट (Toilet) को कक्षाओं के रूप में पेश किया ताकि बढ़ी हुई लागतों को सही ठहराया जा सके.
लोगों ने 'पाठशाला' मांगी मिली 'मधुशाला'
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP spokesperson Shahzad Poonawalla) ने आज संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि आप सरकार एक 'रिवर्स रॉबिनहुड' मॉडल का पालन कर रही थी, जिसमें गरीबों के लिए शराब माफिया के खजाने को भरने के लिए पैसा लिया गया था. उन्होंने कहा, "लोगों ने 'पाठशाला' (स्कूल) मांगी थी, लेकिन आप सरकार ने उन्हें 'मधुशाला' (शराब की दुकानें) दीं," उन्होंने कहा, ये राजधानी में भ्रष्टाचार के ट्विन टावर बन गए थे.
मनोज तिवाली ने आप सरकार पर कसा तंज
वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के स्कूलों के निर्माण में भ्रष्टाचार होने का दावा किया. उन्होंने उस घटना का हवाला दिया जिसमें बाहरी दिल्ली के नागंलोई में एक सरकारी स्कूल की छात्रा की क्लास में पंखा गिरने से उसके सिर पर चोट लग गई थी. बीजेपी सांसद ने इस घटना को लेकर केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "अब तक आप की नैतिकता गिर रही थी और अब उनके स्कूलों में पंखे भी गिर रहे हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि कई सरकारी स्कूलों में अर्ध-स्थायी संरचनाओं का इस्तेमाल किया गया था और यही वजह है कि पंखे छत से गिर रहे हैं. बता दें कि घायल छात्र को दिल्ली के नांगलोई इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
सांसद मनोज तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूलों के निर्माण में घोटाला हुआ है और सरकार ने कई परियोजनाओं में निर्माण की लागत को कई बार बढ़ा दिया है. उन्होंने एक रिपोर्ट के हवाले से कहा जिसमें दावा किया गया था कि 5 लाख रुपये की लागत बढ़कर 33 लाख रुपये हो गई और कई स्कूलों में लागत में वृद्धि को सही ठहराने के लिए टॉयलेट को क्लासरूम के रूप में गिना और दर्शाया गया.
इसे भी पढ़ेंः-
नई शराब नीति पर अन्ना हजारे की केजरीवाल को खरी-खरी, चिट्ठी में कहा- आप भी सत्ता के नशा में डूब गये