नई दिल्लीः बीजेपी ने राहुल गांधी के ऊपर करारा हमला किया है. मोदी सरकार के प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष के रिपोर्ट कार्ड को लेकर आज बीजेपी ने उनकी खिल्ली उड़ायी. बीजेपी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के चुनावी शिकस्त का हवाला देते हुये उनको एक ‘असफल राजवंश’ भी करार दिया.


बीजेपी ने एक ट्वीट में कहा है , ‘प्रिय राहुल गांधी, हम नहीं जानते हैं कि आप जैसा असफल राजवंश, काम करने वाली सरकार को नंबर देकर कितनी बार उपहास का पात्र बनेगा. यहां उन सभी महिमाओं का संकलन है जो आपने अपनी पार्टी को दिया है. ’’





इस ट्वीट के साथ एक रिकॉर्डिंग भी लगायी गयी है. इस रिकॉर्डिंग में 2013 में उनके पार्टी के उपाध्यक्ष बनने और पिछले साल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस को चुनावों में मिली हार के बारे में बताया गया है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने कहा है कि उसके बाद से कांग्रेस को 24 चुनावों में हार मिली है.


केन्द्र सरकार के चार साल पूरा होने के अवसर पर कल राहुल गांधी ने एक ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया था और केंद्र के प्रदर्शन का मजाक उड़ाया था. राहुल ने बीजेपी को कृषि, विदेश नीति, ईंधन की कीमतों और नौकरी देने में फेल करार दिया था जबकि नारे गढ़ने एवं खुद का प्रचार करने में सर्वश्रेष्ठ बताया था. राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को कई मोर्चों पर विफल बताते हुए उसे 'एफ' ग्रेड दिया जबकि सेल्फ प्रमोशन और स्लोगन क्रिएट करने में 'ए' ग्रेड देते हुए ट्वीट किया था.





अब बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है और एक रिकॉर्डिंग के माध्यम से ट्वीट करते हुए उनके नेतृत्व में कांग्रेस को सभी चुनावों में करारी शिकस्त का हवाला दिया है. इसी के आधार पर उन्हें असफल राजवंश की उपाधि दे डाली है.