'कांग्रेस हर चीज पर उठाती है सवाल, नोटों की गड्डी पर नहीं दिया जवाब', बीजेपी ने साधा निशाना
BJP Slams Congress: बीजेपी ने संसद में नोट के बंडल मिलने पर जांच की मांग की, जबकि कांग्रेस नेता इससे किसी भी तरह के जुड़ाव से इनकार करते हुए जांच की बात कर रहे हैं.
Abhishek Manu Singhvi Cash Case: कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की राज्यसभा सीट से नोटों का एक बंडल बरामद हुआ. मामले को लेकर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार (6 दिसंबर 2024) को कांग्रेस पर हमला बोला. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस नेताओं के पास इतनी नकदी है कि वे यह भी नहीं देख पाते कि जो पैसे उनकी सीट पर पड़े हैं, उन्हें कौन ले जाए. चूंकि कोई नेता पैसे लेने नहीं आया, यह सवाल उठता है कि यह पैसे किसके हैं, जिन्हें लोग पहचानते हैं, लेकिन वे इसे लेने नहीं आए. इस घटना की जांच होनी चाहिए."
उन्होंने कांग्रेस पर जवाबदेही से बचने का आरोप भी लगाया और कहा, "कांग्रेस जो कभी हर चीज पर सवाल उठाती थी, आज उस मामले का जवाब देने से बच रही है, जो संसद से बरामद हुआ."
भाजपा नेताओं का बयान
पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "सीट से नोटों का बंडल बरामद हुआ है. यह जांच का मामला है. भारत के उपराष्ट्रपति ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मुझे हैरानी हो रही है कि कांग्रेस नेताओं से ऐसे बंडल कहां से आ रहे हैं. इस घटना की जांच होनी चाहिए."
राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बताया कि अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर एक बंडल नकदी की बरामदगी सामान्य रूप से की गई एक एंटी-सबोटेज जांच के दौरान हुई. यह नकदी सीट नंबर 222 के नीचे पाई गई, जो वर्तमान में कांग्रेस नेता को आवंटित है, जो तेलंगाना का प्रतिनिधित्व करते हैं. धनखड़ ने सदन को सूचित किया कि इस मामले की जांच चल रही है.
सिंघवी का जवाब
सिंघवी ने उपराष्ट्रपति के बयान का जवाब देते हुए कहा, "मुझे तो इस घटना के बारे में सुनकर काफी आश्चर्य हुआ. मैंने इसके बारे में पहले कभी नहीं सुना. मैं कल दोपहर 12:57 बजे सदन में पहुंचा था और 1 बजे सदन समाप्त हो गया. 1 से 1:30 बजे तक, मैं कैंटीन में बैठा और खाना खाया. 1:30 बजे, मैंने संसद छोड़ दी. तो मेरी संसद में कुल तीन मिनट की उपस्थिति थी और कैंटीन में आधे घंटे का समय था. मुझे अजीब लगता है कि इस तरह के मुद्दों पर भी राजनीति उठाई जा रही है. निश्चित रूप से इस मामले की जांच होनी चाहिए कि लोग संसद में किसी भी सीट पर कुछ भी रख कर चले जाते हैं."
ये भी पढ़ें:
'इसमें कुछ भी नया नहीं', संबित पात्रा के राहुल गांधी को 'गद्दार' कहने पर बोलीं बहन प्रियंका वाड्रा