Pinarayi Vijayan On BJP: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार (30 अक्टूबर) को कहा कि हाल में राज्य में एक इस्लामी समूह के कार्यक्रम में हमास नेता के कथित वर्चुअल भाषण की पुलिस जांच करेगी और अगर कुछ गलत हुआ है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. विजयन ने आरोप लगाया कि बीजेपी का लक्ष्य केवल फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों को झूठे मामलों में फंसाना है. सीएम ने कहा कि केरल में इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी.


मुख्यमंत्री विजयन ने यह भी कहा कि राज्य और देश ने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया और अब केंद्र का रुख बदल गया है. केरल के मुख्यमंत्री विजयन से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की टिप्पणियों को लेकर सवाल किया गया था, जिनमें आरोप लगाया गया था कि न तो लेफ्ट गवर्नमेंट और न ही पुलिस ने हमास नेता के संबोधन को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया.


हमास नेता के वर्चुअल भाषण मामले पर क्या बोले केरल के मुख्यमंत्री?


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम विजयन ने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''हमें यह देखना होगा कि उसने (हमास नेता) क्या कहा. ऐसा लगता है कि भाषण रिकार्ड किया गया था. हमें उस मुद्दे को ठीक से समझने की जरूरत है.''


सीएम विजयन ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी या कोई अन्य संगठन किसी कार्यक्रम की अनुमति के लिए पुलिस के पास जाता है तो उसे मना नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा, ''मौजूदा मामले में यही हुआ, अगर इसमें कुछ गलत है तो पुलिस इसकी जांच करेगी और एक्शन लिया जाएगा.''


'फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं'


सीएम ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर और उनके दोस्त फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम विजयन ने कहा, ''वे उन्हें (फिलिस्तीन समर्थकों को) मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. केरल में ऐसा नहीं होगा.''


वामपंथी सरकार मूक दर्शक बनी रही- जेपी नड्डा


कार्यक्रम में हमास नेता खालिद मशाल की वर्चुअल माध्यम से भागीदारी का जिक्र करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कहा था कि उसने अपने संगठन की खुलकर बात की और वामपंथी सरकार मूक दर्शक बनी रही. नड्डा ने कहा था, ''इसका मतलब क्या है? आप भगवान के अपने देश केरल की भूमि को बदनाम कर रहे हैं.''


युवाओं को कट्टरपंथ के लिए उकसाने का मौका दिया गया- राजीव चंद्रशेखर


वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केरल सरकार या पुलिस के हस्तक्षेप के बिना हमास प्रमुख को युवाओं की एक बड़ी सभा को संबोधित करने और उन्हें कट्टरपंथ के लिए उकसाने का मौका दिया गया.


बीजेपी का दावा- हमास नेता ने जमात-ए-इस्लामी की युवा शाखा के कार्यक्रम को किया था संबोधित


बता दें कि चरमपंथी संगठन हमास के 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में घातक हमला किया था. उसके बाद से हमास और इजरायल के बीच जंग छिड़ी हुई है. इस दौरान हमास और इजरायल के समर्थकों की ओर से प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि फिलिस्तीनी योद्धा के रूप में बताए गए व्यक्ति ने जमात-ए-इस्लामी की युवा शाखा सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण दिया था. 


यह भी पढ़ें- केरल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने डॉमिनिक मार्टिन को किया गिरफ्तार, UAPA समेत इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा