सरकार कार्रवाई कर रही है- रविशंकर
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘’पीएम मोदी ने साफ कहा है कि जो भी अमानवीय घटनाएं हुई हैं, उस पर कार्रवाई की जा रही है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्नाव में भी गिरफ्तारी हुई है और कठुआ मामले में भी बीजेपी के मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है.’’
भारत एक ताकत है- रविशंकर
रविशंकर प्रसाद ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा, ‘’मनमोहन सिंह जी आपकी तो सुनी ही नहीं जाती थी और घोटाले होते रहते थे.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’कल ही आपने सुना होगा कि स्वीडन के पीएम ने कहा है कि भारत एक ताकत है और उसकी बात सुनी जाती है.’’
भगवा आतंकवाद वाले बयान पर मनमोहन चुप क्यों रहे- रविशंकर
भगवा आतंकवाद वाले बयान पर रविशंकर प्रसाद ने पूर्व पीएम से सवाल पूछे और कहा, ‘’ भगवा आतंकवाद पर जब सुशील कुमार शिंदे और शिवराज पाटिल बोल रहे थे, तब आप चुप क्यों थे? आपके भोजन के दौरान अमेरिकन मंत्री टिमोती के सामने राहुल गांधी ने हिन्दू आतंकवाद से खतरा बताया था, तब भी आप चुप क्यों थे?
क्या कहा था मनमोहन सिंह ने?
दरअसल कठुआ और उन्नाव के सनसनीखेज गैंगरेप मामलों में कई दिनों तक चुप रहे पीएम मोदी पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने हमला बोला था. मनमोहन सिंह ने कहा, '' पीएम मोदी को उस सुझाव का पालन करना चाहिए जो वह मुझे देते थे, उन्हें अक्सर बोलते रहना चाहिए.'' मनमोहन सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ''मुझे खुशी है कि उन्होंने चुप्पी तोड़ी.'' यहां पढ़ें पूरी खबर
वीडियो देखें-