कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने केंद्र सरकार से कोरोना संकट में देश के सभी धार्मिक ट्रस्टों में रखे सोने के भंडार का इस्तेमाल करने के लिए कहा है. इसपर बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद किरीट सोमैया ने पृथ्वीराज से सवाल किया है कि क्या सोनिया गांधी ने उनसे ये मांग करने के लिए कहा है. किरीट सोमैया ने ये भी पूछा है कि क्या कांग्रेस पार्टी चव्हाण की बात का समर्थन करती है.


किरीट सोमैया ने कहा, "पृथ्वीराज चव्हाण ने मांग की है कि सरकार को मंदिरों में रखे सोने का संकट के समय इस्तेमाल करना चाहिए. मैं पृथ्वीराज चव्हाण से पूछना चाहता हूं कि क्या सोनिया गांधी ने आपसे ये मांग करने के लिए कहा है? क्या यह कांग्रेस का रुख है? क्या यह मांग कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की है?"



कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के मुताबिक, देश में धार्मिक ट्रस्टों के पास एक ट्रिलियन डॉलर का सोना पड़ा हुआ है. सरकार को कोरोना संकट से निपटने के लिए इन ट्रस्टों से ये सोना कम ब्याज दर पर लेना चाहिए. चव्हाण ने ट्वीट किया, "देश के सभी धार्मिक ट्रस्टों में रखे सोने की कीमत #WorldGoldCLC के अनुसार कम से कम $1 ट्रिलियन है. सरकार को इस सोने का तुरंत इस्तेमाल करना चाहिए. इस आपातकालीन स्थिति में सोने को कम ब्याज दर पर सोने के बॉन्ड के माध्यम से उधार लिया जा सकता है."


चव्हाण के इस बयान के बाद से बीजेपी के कई नेता और हिंदू पुजारियों ने उनके प्रस्ताव को अपमानजनक बताते हुए निशाना साधा है. महाराष्ट्र बीजेपी के संयुक्त संयोजक तुषार भोसले ने चव्हाण के प्रस्ताव की निंदा की है. उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस देश की वित्तीय स्थिति के बारे में चिंतित है, तो उसे सबसे पहले कांग्रेस के नेताओं द्वारा अपने शासन के दौरान घोटालों से उकसाए गए धन को बाहर लाना चाहिए."


ये भी पढ़ें-