BJP On Rahul Gandhi: बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भारत में यूरोप (Europe) और अमेरिका (America) के हस्तक्षेप की मांग करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने साथ ही विदेशी धरती से भारत में लोकतंत्र की स्थिति और आरएसएस (RSS) की आलोचना करने को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. बीजेपी ने मंगलवार (7 मार्च) को कहा कि कांग्रेस नेता पूरी तरह से माओवादी विचार प्रक्रिया और अराजक तत्वों की गिरफ्त में हैं. बीजेपी के बयान पर कांग्रेस (Congress) ने भी पलटवार किया है.
राहुल गांधी ने आरएसएस को एक कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन बताते हुए कहा था कि उसने देश के संस्थानों पर कब्जा करके भारत में लोकतांत्रिक चुनाव की प्रकृति को बदल दिया है. उन्होंन कहा था कि आरएसएस भारत के लोकतंत्र पर हमला कर रहा है.
"देश को शर्मिंदा करने की कोशिश की"
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह विदेशी ताकतों की ओर से अपने आंतरिक मामलों में किसी भी हस्तक्षेप के खिलाफ भारत में आम सहमति के खिलाफ गए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह कहकर देश को शर्मिंदा करने की कोशिश की है कि यूरोप और अमेरिका को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना चाहिए.
"विदेश में जाकर विलाप करते हैं"
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गांधी जी विदेश जाते ही आपको हो क्या जाता है? सारी मर्यादा, सारी शालीनता, लोकतांत्रिक शर्म सब भूल जाते हैं. अब जब देश की जनता न उनको सुनती है, न समझती है तो विदेश में जाकर विलाप करते हैं कि भारत का लोकतंत्र खतरे में हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने लंदन में अपने भाषणों में भारत के लोकतंत्र, संसद, राजनीतिक व्यवस्था और भारत की जनता समेत न्याय व्यवस्था और सामरिक सुरक्षा, सभी का अपमान किया है. राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र, राजनीति, संसद, न्यायिक प्रणाली और उसकी सामरिक सुरक्षा को विदेशी धरती से शर्मसार करने की कोशिश की है.
आरएसएस की आलोचना को लेकर भी बोला हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरएसएस की आलोचना के लिए भी राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि देश सेवा, राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र समर्पण के लिए संघ ने बहुत बड़ा काम किया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आलोचना नेहरू जी भी करते थे, इंदिरा जी भी करती थीं, राजीव जी भी करते थे और राहुल जी भी करते हैं. संघ कहां से कहां पहुंच गया और आप कहां से कहां सिमट गए. राहुल गांधी जी, आप विदेश की धरती पर भारत का अपमान करना बंद करें. अगर देश आपको बार-बार हराता है तो इसका गुस्सा विदेश जाकर न निकालें.
"राहुल गांधी कांग्रेस की हार को पचा नहीं पा रहे"
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हताशा और निराशा साफ नजर आती है. दुनिया ने मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार किया है. राहुल गांधी कांग्रेस की हार को पचा नहीं पा रहे हैं. हिमाचल में कांग्रेस रोजगार बंद कर रही है. कांग्रेस हिमाचल में ओपीएस कब देगी, जनता को इतंजार है. ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए विदेशी धरती पर भारत को बदनाम कर रहे हैं.
कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार
कांग्रेस की ओर से भी बीजेपी पर पलटवार किया गया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि रविशंकर प्रसाद वही कर रहे हैं जो वे और उनके सुप्रीमो करते हैं- विकृत करना, बदनाम करना और सीधे चेहरे के साथ झूठ बोलना. वहीं पवन खेड़ा ने कहा कि संघ प्रमुख ने तो इमरजेंसी के दौरान सरकार की नीतियों का समर्थन करने का पत्र लिखा था, लेकिन स्वामी सरीखे कुछ नेता विदेशों में जा कर भारत सरकार के खिलाफ मदद मांगते थे. राहुल जी ने तो स्पष्ट तौर पर कहा कि हम लोकतंत्र के सामने आई चुनौती से आंतरिक तौर पर निपटने के लिए सक्षम हैं.
ये भी पढ़ें-
Nagaland Oath Ceremony: नगालैंड की पहली महिला विधायक बनीं मंत्री, पीएम मोदी ने यूं दी बधाई