Satyendra Jain Case: बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें वसूली करने वाला बताया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार (1 नवंबर) को कहा कि जेल मंत्री सत्येंद्र जैन जो कि 6 महीने से कैद में हैं, वहीं से वसूली का धंधा कर रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने ही महाठग सुकेश चंद्रशेखर को ठग लिया. वो साथ ही जेल में गवाहों से मिल रहे हैं और मसाज भी करा रहे हैं.
सांसद प्रवेश वर्मा ने सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि जैन को मंत्री के पद से हटाने के लिए और कितने सबूत चाहिए. साथ ही कहा कि उन्हें कैद में सुविधा इसलिए मिल रही हैं क्योंकि वो जेल मंत्री हैं.
बीजेपी ने क्या कहा?
आदेश गुप्ता ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी कि उसने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी दी. साथ ही दक्षिण भारत में आम आदमी पार्टी में एक अहम पद के लिए पार्टी को 50 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. जैन पर ये आरोप भी लगाया कि वो जेल में मोबाइल चला रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि जैन ने सीएम अरविंद केजरीवाल के इशारे पर सुकेश से वसूली की है.
'पद से हटाएं'
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सीएम अरविंद केजरीवाल से सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटाने की मांग की है. साथ ही कहा कि उन्हें तिहाड़ जेल में ये सब सुविधा दिल्ली सरकार के अधीन आने से मिल रही है. कैद में यह सब मिलना अपने आप में केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाता है.
प्रवेश वर्मा ने साथ ही दावा किया कि जिस महाठग सुकेश ने एलजी को चिट्ठी लिखी उसने ही जेल से 200 करोड़ रुपये की ठगी की है. इसमें उसकी मदद करने वालों में दिल्ली सरकार और सत्येंद्र जैन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-