नई दिल्ली: बीजेपी के निशाने पर एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू आ गए हैं. इस बार बीजेपी ने सिख श्रद्धालुओं को सीमापार करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने की कथित रुप से अनुमति देने पर पाकिस्तान को धन्यवाद देने को लेकर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की तारीफ करने वाले नेता कांग्रेस में बढ़ते जा रहे हैं.


बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "पाकिस्तान की तारीफ करना कांग्रेस की आदत बन गयी है." उन्होंने कांग्रेस को स्पष्ट करने को कहा कि क्या सिद्धू की टिप्पणी पार्टी के आधिकारिक रुख का बयान करती है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "कांग्रेस नेता भारत के प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हैं". इस मौके पर हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा. उन्होंने इस मुद्दे पर राहुल गांधी से भी स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि सिद्धू कांग्रेस शासित पंजाब सरकार में मंत्री हैं और पार्टी अध्यक्ष के भी अच्छे दोस्त हैं. इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें भी इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करना होगा.


पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के शत्रुतापूर्ण बयानों का जिक्र करते हुए हुसैन ने कहा, "एक तरफ बाजवा ऐसी टिप्पणी करते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस नेता पाकिस्तान की सराहना करते हैं. बाजवा को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए, भारत, पाकिस्तान सेना के किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब देने में पूरी तरह समर्थ है".


पाक की भारत को धमकी, 'सरहद पर जो लहू बह चुका है और जो बह रहा है, सभी का हिसाब लेंगे'


सिद्धू ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने सिख श्रद्धालुओं को सीमापार करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक जाने की अनुमति देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस सद्भाव के लिए अपने दोस्त (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) इमरान खान को धन्यवाद देता हूं. वह बस दो कदम नहीं बल्कि मीलों चले हैं और अनंत संभावनाओं का द्वार खोला है. मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा.’’