BJP VS TRS: टीआरएस नेता ने बांटी शराब और मुर्गा तो भड़की बीजेपी, बताया- बार और रेस्टोरेंट वाली पार्टी
TRS Leader Rajanala Srihari: टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि वारंगल के शराब और मुर्गा बांटने को लेकर बीजेपी ने सीएम केसीआर पर निशाना साधा है.
BJP On TRS: तेलगांना के सीएम के.सी राव (K. Chandrashekar Rao) के राष्ट्रीय पार्टी के एलान से पहले मंगलवार (4 अक्टूबर) को टीआरएस (TRS) नेता राजनाला श्रीहरि वारंगल द्वारा लोगों को शराब की बोतलें और मुर्गा बांटने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने टीआरएस पर निशाना साधते हुए उन्हें बीआरएस यानी बार और रेस्टोरेंट वाली पार्टी बताया है.
बीजेपी तेलंगाना के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने ट्वीट किया, 'केसीआर शॉप पहले से तेलंगाना में काफी मशहूर है. अब टीआरएस पूरे भारत में बीआरएस यानी बार और रेस्टोरेंट के जरिए बढ़ने की कोशिश कर रही है.' वहीं आंध्र प्रदेश बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी विष्णुवर्धन रेड्डी ने केसीआर पर तंज कसते हुए कहा, 'वाह! अब टीआरएस के नेता केसीआर को प्रधानमंत्री बनाने के लिए शराब और मुर्गा बांट रहे हैं.'
बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी वाई सत्य कुमार ने कहा कि केसीआर की राष्ट्रीय पार्टी 'बार और रेस्टोरेंट समिति' की यह ही नई नीति है. इसके लिए केसीआर और केटीआर को सलाम है. कल्पना करिए कि अगर यह सत्ता में आते तो 'हर नल से जल' योजना को बदलकर यह 'हर नल से शराब' कर देंगे.
'KCR Shops' are already famous in Telangana ! Now trying for Pan India appeal with BRS...Bar & Restaurant Shop !! https://t.co/ZEXCOHUH1V
— Bandi Sanjay Kumar (@bandisanjay_bjp) October 4, 2022
राजनाला श्रीहरि ने यह कहा
टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि ने कहा कि उन्होंने 200 गरीब श्रमिकों को दो-दो किलोग्राम चिकन एवं शराब की एक-एक बोतल दी. ‘दशहरा’ उत्सव के मौके पर पूजा-अर्चना के बाद ये चीजें वितरित की गईं. श्रीहरि ने कामना की कि चंद्रशेखर राव देश के प्रधानंमत्री बनें. टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनें.
सीएम केसीआर की यह है तैयारी
साल 2024 के चुनाव को देखते हुए सीएम केसीआर राष्ट्रीय पार्टी बना रहे हैं. वो बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्ष को एक साथ लाने की भी कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं. उनका कहना है कि अगर सभी पार्टियां एक होकर बीजेपी से मुकाबला करेंगी तो हम इन्हें 50 सीटों पर समेट देंगे.
यह भी पढ़ें-
Telangana: सीएम केसीआर बुधवार को करेंगे राष्ट्रीय पार्टी का एलान, ये हो सकता है नाम