BJP Smriti Irani Slams Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'जय सियाराम' वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा, ''मुझे लगता है वो सनातन धर्म के साथ पाखंड करते हैं. वह धर्म को सिर्फ चुनाव या राजनीति के हिसाब से परिभाषित करने का दुस्साहस करते हैं.'' उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी के मन में महिलाओं की इतनी ही इज्जत होती तो मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की जगह किसी महिला को पार्टी का अध्यक्ष बना देते.
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ''माताजी के सामने और गांधी परिवार के अलावा, वह सत्ता किसी को दे ही नहीं सकते. राहुल गांधी को अपने ऊपर इतना ही विश्वास होता तो हिमाचल और गुजरात के चुनाव से गायब न रहते लेकिन वह जानबूझकर नहीं आ रहे हैं कि कहीं हार का ठीकरा उनके सिर पर न फूटे.''
भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को फायदा?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 'भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से हो रहा है फायदा' वाले बयान पर स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या आपको लगता है कि भारत कहीं से टूटा हुआ है? राहुल गांधी कर्नाटक में ऐसे लोगों के साथ चले जिनके परिवार ने डेविड हेडली का समर्थन किया. ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने सीधा संकेत दिया कि क्यों वह ऐसे लोग के साथ हैं, सनातन धर्म में गौ हत्या वर्जित है लेकिन मध्य प्रदेश में उन्होंने गौ हत्यारों के कंधे पर हाथ रखा.
गुजरात चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह जीत हार का नहीं है, बल्कि उस प्यार के लिए हैं जो जनता पीएम मोदी से करती है. यह चुनाव गुजरात के लोगों के लिए अपने बेटे के लिए है. शायद यह पहला चुनाव है, जब गांधी परिवार ने गुजरात चुनाव से अपने आपको अलग कर लिया है.
औकात और रावण वाले बयान पर सीधा हमला
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रावण वाले बयान पर कमेंट करते हुए कहा, ''गांधी परिवार बहुत बड़ी औकात वाले हैं तो मैं उनसे कहूंगी वे अपने पूरे परिवार-खानदान को लेकर आएं और गुजरात में उतार दें. उनको पता चल जाएगा कि किसकी क्या औकात है? अशोक गहलोत कल 3- 3 डिप्टी सीएम दे रहे थे. क्या उनका बयान समाज को बांटने वाला नहीं है? अशोक गहलोत को एक सलाह है कि पहले वह अपने अस्त-व्यस्त घर को देखें, जहां पर पायलट साहब काफी नाराज हैं.''
केजरीवाल के बयान पर बोलीं स्मृति ईरानी
स्मति ईरानी ने कहा कि उन्होंने भगवंत मान की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी देखी है, जिसमें वह कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जब आएंगे तो सारे रोजगार बंद कर देंगे. अब वह सच बोल रहे थे या उनके मुंह से सच निकल गया. वैसे भी अरविंद केजरीवाल काशी में एक बार नरेंद्र मोदी को आजमा चुके हैं. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के प्रति व्यवहार किया, यह पीएम मोदी की उदारता है कि उनके व्यवहार में कभी अरविंद केजरीवाल के लिए कोई कटुता नहीं देखी गई. अरविंद केजरीवाल के इशारे पर गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री की मां के बारे में, जो शब्द कहे वे किसी को भी स्वीकार्य नहीं होंगे.
ओवैसी के बयान पर बोलीं स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एआईएमआईएम प्रमुख अदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधाते हुए कहा, ''वह किसको डरा रहे हैं. वह अपने ही समाज के लोगों को डरा रहे हैं. बीजेपी के किसी नेता ने ऐसा कोई बयान दिया कि उस विशेष धर्म को अपना धर्म छोड़ देना चाहिए. हमने कौन से धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप किया है? अगर कानून का कहीं उल्लंघन होता है और कानून की मर्यादा में काम होता है ..तो हस्तक्षेप कैसे हुआ?'' उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हर हिंदुस्तानी के लिए कानून एक होना चाहिए तो इसमें क्या गलत है? क्या ओवैसी चाहते हैं कि एक वर्ग विशेष के लिए अलग कानून होना चाहिए?
इसे भी पढ़ेंः-