Smriti Irani On Opposition Parties Meeting: बिहार के पटना में शुक्रवार (23 जून) को हुई विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी की ओर से तंज कसा गया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''स्वार्थ का गठबंधन, निशाने पर हिंदुस्तान. आज वो राजनीतिक दल जो एक-दूसरे को आंख नहीं सुहाते थे, एकत्रित हुए एक ऐसे संकल्प के साथ जो भारत को आर्थिक प्रगति से वंचित कर पाए.''



ये जीवन में कभी भी तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने नहीं सोचा होगा- स्मृति ईरानी


उन्होंने कहा, ''स्वार्थ का ये गठबंधन बहुमुखी है और संवाद अलग-अलग शैली में करता है, ये जीवन में कभी भी तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने नहीं सोचा होगा कि जिस कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने ममता बंद्योपाध्याय के बाल खींचकर सड़क पर उन्हें अपमानित किया, उसी कम्युनिस्ट पार्टी के संरक्षण में एक दिन ममता बंद्योपाध्याय जी जाएंगी.'' 


बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ''पश्चिम बंगाल के कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं ने कभी कल्पना नहीं की होगी कि जिस ममता बंद्योपाध्याय के हाथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खून से सने हैं, वही हाथ एक दिन राहुल जी के सिर पर दिखाई देगा.''


डीएमके पर स्मृति ईरानी का निशाना


केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा, ''ये कल्पना तो तमिलनाडु की जनता ने भी नहीं की होगी कि जिस डीएमके पार्टी को 1990 के दशक में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी की हत्या में सहयोग देने का आरोप लगाया, एक दिन उसी डीएमके के साथ गांधी खानदान के नेतृत्व में रिश्ते कांग्रेस पार्टी के और मधुर होंगे.''


ममता-लालू और शरद पवार पर ये बोलीं केंद्रीय मंत्री


उन्होंने कहा, ''राष्ट्र ने देखा कि ममता जी ने लालू जी के चरण स्पर्श किए लेकिन लालू जी, न जनता भूली न निश्चित आप कि कैसे ममता बंद्योपाध्याय जी ने आपके खिलाफ आपके दावों की पोल खोलते हुए श्वेत पत्र जारी किया था. राष्ट्र ये भी नहीं भूले कि विपक्ष की नेता शरद पवार जी ने सोनिया जी के नेतृत्व पर किस प्रकार की टिप्पणी की थी.''


'मैं विशेष आभार व्यक्त करती हूं....'- स्मृति ईरानी


स्मृति ईरानी ने कहा, ''मैं विशेष आभार व्यक्त करती हूं कि ममता जी ने अपने उचित भाव तब प्रस्तुत किए जब उन्होंन कहा कि अगर राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बन गए तो नरेंद्र मोदी को पुन: 2024 में प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. स्वार्थ का ये गठबंधन, जिसके निशाने पर है हिंदुस्तान, ये राजनीतिक दल जब भी इकट्ठे आए, भ्रष्टाचार लाए, परिवारवाद लाए और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को संकुचित करने का अपने संग आरोप लेते आए.


अनुराग ठाकुर ने भी विपक्ष की बैठक पर कसा तंज


खेल, युवा मामलों और सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ''24 के चुनाव से पहले फिर एक बार रंगमंच सज रहा है, नाटक मंडली इकट्ठा हो रही है, किरदार तय किए जा रहे हैं, नाटक होगा, साथ निभाने के कसमे-वादे होंगे, जनता हंसेगी और फिर एक बार प्रचंड बहुमत से मोदी जी ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.''


उन्होंने आगे लिखा, ''एक अकेले मोदी के विरोध में 17 विपक्षी दलों की बैठक का निचोड़… 1- नीतीश कुमार कन्वीनर स्वीकार नहीं. 2- राहुल गांधी की शादी का प्रस्ताव पास, मम्मी बहुत नाराज हैं. 2-प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, सवाल नहीं लेंगे. 3- दिल मिलते नहीं, सीटें मिलने की भी उम्मीद नहीं इन्हें. 4- दिल्ली दरवाजा खोलने का दंभ भरने वाले केजरीवाल, मीटिंग खत्म होते ही खिसक लिए. 5- जम्मू-कश्मीर में अमन चैन बर्दाश्त नहीं, 370 वापस लाकर फिर से आतंकवाद की जड़ें गहरी करने के ख्वाब. 6- पॉलिटिकल टूरिज्म के नए द्वार खुले, बिहार में लिट्टी-चोखा रसगुल्ला खा के अब शिमला में धाम पर मिलेंगे.''


नीतीश कुमार ने बुलाई थी विपक्षी दलों की बैठक


बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (23 जून) को पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश की सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया, जिसमें मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. 


यह भी पढ़ें- Opposition Meeting: विपक्षी दलों की महाबैठक, नीतीश, राहुल, ममता और पवार...सब ने एक सुर में कहा- साथ लड़ेंगे चुनाव