(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शिवसेना बोली- गोवा के राजनीतिक संकट के लिए केवल बीजेपी जिम्मेदार
शिवसेना ने कहा कि पर्रिकर सम्मान के साथ पद छोड़ सकते थे लेकिन बीजेपी के पास फिलहाल गोवा में कोई साफ-सुथरी छवि वाला नेता नहीं है.
मुंबई: शिवसेना ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीजेपी ने गोवा में बहुमत नहीं होने के बावजूद सरकार बनाकर लोकतंत्र का अपमान किया था और राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात के लिए वही जिम्मेदार है. शिवसेना ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सत्तारूढ़ सहयोगी दल- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं और इन पार्टियों के नेता राज्य में शीर्ष पद चाह रहे हैं.
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में लिखा, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सेहत बिगड़ गयी है. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. पर्रिकर गोवा में लोकप्रिय नेता हैं और उनकी सेहत की खबर ने राज्य की जनता के बीच बेचैनी पैदा कर दी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी कैबिनेट के कुछ सहयोगी भी स्वस्थ नहीं हैं. ऐसा लगता है कि गोवा का पूरा मंत्रिमंडल आईसीयू में है. गोवा नेताविहीन राज्य बन गया है और प्रशासन काम नहीं कर पा रहा. इस सबकी वजह से राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गयी है जो राज्य के लिए सही नहीं है.’’
शिवसेना ने कहा कि आज सवाल पूछा जा रहा है कि गोवा बीजेपी में पर्रिकर के बाद कौन? पर्रिकर सम्मान के साथ पद छोड़ सकते थे लेकिन बीजेपी के पास फिलहाल गोवा में कोई साफ-सुथरी छवि वाला नेता नहीं है.
पार्टी ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिला था. 40 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 14 सीटें जीती थीं. कांग्रेस और राकांपा ने मिलकर 17 सीटें जीती थीं लेकिन उनकी तरफ से सरकार बनाने में देरी की वजह से बीजेपी को खरीद-फरोख्त के लिए समय मिल गया. बीजेपी ने एमजीपी और जीएफपी का समर्थन लिया और सरकार बनाई. शिवसेना ने कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी भूल पर्रिकर को गोवा वापस भेजना था जब वह रक्षा मंत्री थे.
देश और दुनिया की बड़ी खबरें देखें-
यह भी पढ़ें-
तीन तलाक दिया तो अब जाना पड़ेगा जेल, मोदी कैबिनेट ने अध्यादेश पर लगाई मुहर
बीजेपी का बड़ा आरोप, कांग्रेस के दफ्तर में किलो के हिसाब से पहुंचाया गया हवाला का रुपया
बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी SC में तलब, सीलिंग मामले में जारी हुआ अवमानना नोटिस
Exclusive: INDvsPAK मैच पर अब तक लगा 500 करोड़ का सट्टा, भारत की जीत पर सबसे ज्यादा पैसा