UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान इस समय प्रदेश में गोरखपुर जिला काफी चर्चा में है. इसकी वजह सीधे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है. लेकिन गोरखपुर जिले के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में अभी तक बीजेपी और सपा को इस सीट से कोई कामयाबी नहीं मिली है. पिछले दो चुनावों के नतीजे देखे जाएं तो दोनों प्रमुख राजनीतिक दल दूसरे या फिर तीसरे स्थान पर संघर्ष करते मिले हैं.


अनुसूचित और ब्राह्मण बहुल इस सीट पर पिछले 15 वर्षों (2007-2017) से बसपा का राज है. हालांकि 2017 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा में जाने वाले विनय शंकर तिवारी ने अब समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली है.चिल्लूपार विधानसबा क्षेत्र से हरिशंकर तिवारी लगातार 22 वर्षों (1985 से 2007) तक विधायक रहे हैं. उन्होंने पहला चुनाव 1985 में लड़ा था. फिर वह अलग-अलग राजनीतिक दलों के टिकट पर चुनाव लड़कर इस विधानसभा से चुनाव जीतते रहे हैं. 


उन्होंने तीन बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़कर इसी सीट पर चुनाव जीता है और वह एक बार यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन 2007 के चुनाव में बसपा ने राजेश त्रिपाठी को जब अपना प्रत्याशी बनाया तो हरिशंकर तिवारी उस चुनाव में खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गये थे.


चिल्लूपार विधानसभा में अब तक चुने गये विधायक 
1974: कांग्रेस से भृगुनाथ
1977: जेएनपी से कल्पनाथ सिंह
1980: आईएनसी (आई) से भृगुनाथ
1985: निर्दलीय हरिशंकर तिवारी
1989: कांग्रेस से हरिशंकर तिवारी
1991: कांग्रेस से हरिशंकर तिवारी
1993: कांग्रेस से हरिशंकर तिवारी
1996: एआईआईसी (टी) से हरिशंकर तिवारी
2002: एबीएलटीसी से हरिशंकर तिवारी
2007: बसपा से राजेश त्रिपाठी
2012: बसपा से राजेश त्रिपाठी
2017: बसपा से विनय शंकर तिवारी


2022 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता


कुल मतदाता- 4,26,424
पुरुष- 2,30,349
महिला- 1,96,071
थर्ड जेंडर- 04


UP Election 2022: पश्चिम से पूर्वांचल और अवध से बुंदेलखंड तक... यूपी में किसका बजेगा डंका, किसे होगा नुकसान? सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े


UP Election 2022: पश्चिम से पूर्वांचल और अवध से बुंदेलखंड तक... यूपी में किसका बजेगा डंका, किसे होगा नुकसान? सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े