नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बीजेपी पर निशाने साधा. राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी देश के संविधान पर हमला कर रही है और राजनीतिक फायदे के लिए झूठ का सहारा भी लेती है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का मुख्य सिद्धांत सत्य है.
कांग्रेस की 133वीं सालगिरह पर राहुल ने मोदी सरकार पर वार किया और कहा- 'आज आंबेडकर का संविधान खतरे में'.
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भले ही उनकी पार्टी को नुकसान हो या चुनाव में हार का सामना करना पड़े लेकिन वह सत्य का साथ नहीं छोड़ेगी.
पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘बीजेपी द्वारा संविधान पर हमला किया जा रहा है. संविधान की रक्षा करना, प्रत्येक व्यक्ति के भविष्य की रक्षा करना हमारा दायित्व है.’’ उन्होंने कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी का मुख्य विचार सत्य है और ‘‘हम इसके लिए लड़ते रहेंगे.’’
सत्तारूढ़ दल पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमारे देश में कपट की चाल चली जा रही है. बीजेपी इस मुख्य विचार पर काम कर रही है कि राजनीतिक फायदे के लिए झूठ का इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नुकसान या हार हो सकती है लेकिन हम सच का साथ नहीं छोड़ेंगे.’’