‘राहुल गांधी की मुसलमान जोड़ो यात्रा का अखिलेश को सता रहा डर’, बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस-सपा को लेकर क्यों कहा ऐसा
अजय आलोक ने कहा कि आपको डर लग रहा है कि कहीं राहुल गांधी की यात्रा सफल हो गई तो 6-7 प्रतिशत पर रहना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को भी यह डर सता रहा है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि सपा इस यात्रा से डरी हुई है और अखिलेश यादव को मुस्लिम वोटों को लेकर डरे हुए हैं. मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को यूपी में विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन टूट गया और अखिलेश यादव ने अलग होकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. सीटों को लेकर सहमति न बन पाने के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है.
इस मुद्दे पर चल रही एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने समाजवादी पार्टी के स्पोक्सपर्सन डॉक्टर अजीज खान से कहा कि आपको डर लग रहा है कि कहीं राहुल गांधी की यात्रा सफल हो गई तो 6-7 प्रतिशत पर रहना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को भी यह डर सता रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, 'मैं अभी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच की बात कह रहा हूं. कांग्रेस कह रही है समाजवादी पार्टी को कि तुम्हारे पैरों के नीचे जमीन नहीं है, कमाल है तुम्हें यकीन नहीं है. जानते हैं ये किस विश्वास पर कह रही है कांग्रेस? ये जो मुसलमान जोड़ो यात्रा चल रही है न. हम कट रहे हैं आपसे, साफ हो जाइगा.'
उन्होंने कहा कि सपा को मुस्लिम वोट कटने का डर लग रहा है. अजय आलोक ने आगे कहा, 'आपको लग रहा मुसलमान साफ. नहीं तो अभी आपको ताओ में आकर कहना चाहिए था, जैसे उस वक्त कहा था. आप लोगों ने काफी रिएक्शन दिखाया था. तब आपको कहना चाहिए था कि भिखारी भी रंगबाज बन रहे हैं, लेकिन वो आप नहीं बोल रहे हैं. आपका ये जो डर है न कि राहुल गांधी की मुसलमान जोड़ो यात्रा कहीं हिट कर गई तो समाजवादी पार्टी फिट हो जाएगी. फिर 6-7 प्रतिशत पर रहिएगा. कहीं कांग्रेस से भी बुरा प्रदर्शन न हो जाए आपका. ये डर आपको भी सता रहा है और ये डर उनको भी सता रहा है.'