BJP Attack On Delhi Liquor Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर राजनीति अब भी जारी है. बीजेपी की ओर से इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार पर लगातार हमला किया जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली सरकार पर हमला बोला और केजरीवाल सरकार को कट्टर बेईमान सरकार कहा.


गौरव भाटिया ने कहा, "कट्टर बेईमानों की बेईमानी सामने आ रही है. ईडी ने न्यायालय में दाखिल किए गए अपने आरोप पत्र में शराब घोटाले से दिल्ली के राजस्व में 2,873 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही है. नई शराब नीति को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तैयार किया था." बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "ये चिंताजनक है. इनका मकसद अवैध रूप से धन कमाना था. अरविंद केजरीवाल से इस नुकसान के बारे में सवाल जरूर पूछ लीजिएगा."


आरोपपत्र में KCR की बेटी का भी नाम


ईडी ने आरोप पत्र में तेलंगाना की एमएलसी और सीएम केसीआर की बेटी के. कविता, आंध्र प्रदेश के ओंगोल से सांसद एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुनता और शरत रेड्डी के नाम भी लिए हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "दिल्ली की पापी पार्टी 'AAP' और तेलंगाना में तथाकथित 'भारत राष्ट्र समिति' दोनों ही भ्रष्टाचार के रंग में रंगे हुए हैं. राजनीति करने के लिए शराब उनका पसंदीदा आधार है. उन्हें शर्म आनी चाहिए."


कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला


गौरव भाटिया ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में साफ दिख रहा है कि किसने नफरत फैलाई है? जो भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है, वो 'भारत तोड़ो' यात्रा का अभिन्न अंग रहा है." बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "हर भारतीय को तो भारतीय सेना पर गर्व है, लेकिन राहुल गांधी जी कहते हैं कि 'सेना पिट गई है' और उनका समर्थन खड़गे जी भी करते हैं. इसका मलतब ये है कि खड़गे जी अध्यक्ष तो बन गए हैं लेकिन रिमोट कंट्रोल अभी भी गांधी परिवार के पास ही है." 


ये भी पढ़ें-राहुल गांधी को स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर कांग्रेस का अटैक, कुंभ को बताया सुपर स्प्रेडर, संसद सत्र भंग करने को भी कहा