(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP Vs AAP: 'बनाने थे क्लासरूम, बना रहे थे बाररूम', केजरीवाल और सिसोदिया पर बीजेपी का तंज
MCD Elections 2022: बीजेपी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली स्कूलों का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल और सिसोदिया पर निशाना साधा है.
BJP Vs AAP: दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Elections) की हलचल के बीच बीजेपी और आप पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ आप बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी आप को आड़े हाथ लेने की कोई कसर नहीं छोड़ रही. अब बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल और मनिष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल कहीं उपस्थित हो तो एक गारंटी है भ्रष्टाचार की भ्रष्टाचार होगा.
उन्होंने दिल्ली के स्कूलों का मुद्दा भी उठाया. कहा- बनाने क्लासरूम थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल का और मनीष सिसोदिया बाररूम बना रहे हैं. वह इस सीमा तक भ्रष्टाचार करते हैं कि स्कूल का वादा कर भ्रष्टाचारी कमाई में कोई कमी न इसलिए बिना किसी टेंडर दिए काम को बढ़ा दिया जाता है. अपने मन से रेट बढ़ा दिए जाते हैं. उन्होंने गब्बर और बब्बर का जिक्र करते हुए केजरीवाल और सिसोदिया पर निशाना साधा है.
आप और बीजेपी में जुबानी जंग
इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि आप के पाप धोते-धोते यमुना भी मैली हो गई है. सत्येंद्र जैन का जिक्र करते हुए बीजेपी ने कहा कि जेल में होने के बाद भी मंत्री पद से नहीं हटाया गया है. जेल में मसाज से लेकर पैक्ड फूड की सेवा दी जा रही है. आप भी लगातार बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी के बयान को लेकर बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल की हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: