Cong Slams BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता (Spokesperson) प्रेम शुक्ला (Prem Shukla) द्वारा कथित तौर पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के लिए ‘‘आपत्तिजनक भाषा’’ का इस्तेमाल करने कांग्रेस ने सख्त प्रतिकिया दी है. कांग्रेस महासचिव जयराम नरेश ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) को पत्र लिखकर माफी की मांग की है और ऐसा दोबारा होने पर मानहानि का मुकदमा दर्ज (Defamation Suit) कराने की चेतावनी भी दी है.


बीजेपी प्रमुख नड्डा को लिखे पत्र में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस 23 जुलाई को एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर चर्चा के दौरान शुक्ला द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए ‘‘अभद्र और अपमानजनक’’ भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराती है. उन्होंने कहा कि संस्कृति के बारे में बात करने वाले बीजेपी के शीर्ष नेताओं और प्रवक्ताओं ने देश की महिलाओं खासतौर से एक राष्ट्रीय पार्टी की 75 वर्षीय अध्यक्ष के खिलाफ बार-बार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.


रमेश ने कहा, ‘‘विपक्ष के नेताओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना बीजेपी की महिला विरोधी सोच को दिखाता है. ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण देश की राजनीति का स्तर नीचे गिर रहा है.’’


महिलाओं का सम्मान करना भारती की महान परंपरा रही है
नड्डा को लिखे अपने पत्र में कांग्रेस नेता ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना वैदिक काल से ही भारत की महान परंपरा रही है और इसलिए सत्तारूढ़ बीजेपी से राजनीति में शालीनता और महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार की उम्मीद की जाती है लेकिन पार्टी ने अपनी भाषा और व्यवहार से बार-बार निराश किया है.


रमेश ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जी और आपसे (नड्डा) हमारी अपील है कि आप अपनी पार्टी नेताओं की शर्मनाक और अभद्र टिप्पणियों के लिए देश की महिलाओं से माफी मांगें और साथ ही अपने प्रवक्ताओं तथा नेताओं को राजनीति की प्रतिष्ठा को नुकसान न पहुंचाने और आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल से दूर रहने के लिए भी कहें.’’


कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमारी अध्यक्ष या किसी अन्य नेता के लिए अनुचित भाषा का बार-बार इस्तेमाल करने से हम मानहानि का मुकदमा जैसे कानूनी कदम उठाने के लिए विवश हो जाएंगे.’’


बीजेपी का महिला विरोधी चेहरा उजागर
इससे पहले एक बयान में रमेश ने कहा कि शुक्ला की टिप्पणियों से बीजेपी का ‘महिला विरोधी’ चेहरा दिखाई दिया है.


रमेश ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की आपत्तिजनक भाषा दिखाती है कि बीजेपी न तो महिलाओं का सम्मान करती है और न ही वह राजनीति में शालीनता में यकीन रखती है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी के किसी नेता ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है.


कांग्रेस आरोप लगाया कि देश जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने देश की सम्मानित महिलाओं और खासतौर से विपक्षी नेताओं के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणियां की हैं.


रमेश ने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद पर आसीन व्यक्ति पद की गरिमा कम करता है तो उनकी पार्टी के प्रवक्ता स्वाभाविक तौर पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करेंगे.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अभी तक अपने अनुचित शब्दों के लिए माफी नहीं मांगी है. इस तरह की अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणियों के कारण देश की राजनीति (Politics) का स्तर लगातार गिर रहा है.’’


यह भी पढ़ें: 


Mukhyamantri Parishad Meeting: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में अहम बैठक, पीएम मोदी भी मौजूद


Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- इस युद्ध में भारत को नहीं मिला था दुनिया का साथ