Sambit Patra Press Conference: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने रविवार (26 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है. वह दरअसल, जम्मू-कश्मीर में तिरंगे का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह माना कि जम्मू-कश्मीर में चारों तरफ तिरंगा लहरा रहा है और उसे मोदी सरकार की उपलब्धि माना है.


बीजेपी नेता पात्रा ने प्रेस वार्ता की शुरुआत में कहा, ''आज दो महत्वपूर्ण विषय सुबह से चल रहे हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी की नकारात्मक राजनीति और 'आप' की नौटंकी की राजनीति.'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अच्छी भाषा का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. कांग्रेस के अधिवेशन में भाषणों की श्रृंखला से ऐसा लग रहा है कि देश बर्बाद और तबाह हो गया है. 


'राहुल ने माना जम्मू-कश्मीर में चारों तरफ तिरंगा लहरा रहा है'


उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी ने ये माना कि जम्मू-कश्मीर में चारों तरफ तिरंगा लहरा रहा है और मोदी सरकार की उपलब्धि माना है. राहुल ने कहा कि आतंक प्रभावित पुलवामा और अनंतनाग में उन्होंने तिरंगा देखा. सवाल उठता है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद आया क्यों? राहुल गांधी ने कहीं न कहीं मोदी सरकार को धन्यवाद ही दिया है.''


पात्रा ने आगे कहा, ''जिस जम्मू-कश्मीर में पहले तिरंगा नहीं लहराता था, आज अगर उसी कश्मीर में कांग्रेस पार्टी को हजारों-हजार तिरंगे दिख रहे हैं तो इसके पीछे क्या कारण हैं, इसका भी राहुल गांधी जी को चिंतन करना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''आज अगर कश्मीर में लोगों ने तिरंगा अपने हाथ में उठाया हुआ है, लाल चौक पर तिरंगा है तो इसका कारण है सुशासन जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिया है.''


"आप अभी भारत को और जानिए'


बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ''आज विश्व जानता है कि भारत की क्षमता क्या है. राहुल जी, आपको भारत की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आप अभी भारत को और जानिए.'' संबित पात्रा ने कहा कि एक तरफ पूरा विश्व आज हिंदुस्तान को 'ब्राइट स्पॉट' कहने में लगा है, वहीं कांग्रेस पार्टी 'हिंदुस्तान बर्बाद हो गया है' जैसे विषयों को अपने भाषणों में स्थान दे रही है.'' 


उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी कह रहे हैं कि सरकार कमजोर देशों को मार रहे हैं. क्या राहुल गांधी पाकिस्तान को कमजोर देश मानते हैं? पाकिस्तान एक आतंक फैलाना वाला देश है. 2013 में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने संसद में कहा था कि हम बॉर्डर पर विकास नहीं चाहते क्योंकि चीन नाराज हो जाएगा. आज भारत नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में एक सक्षम देश है. जिसने सेना को खुली छूट दी है.''


'आपने 52 साल लगा दिए यात्रा करने में'


पात्रा ने कहा, ''राहुल गांधी और गांधी परिवार किसी जिम्मेदारी के बिना सत्ता चाहता है, यही उनकी भूमिका है और रही है. राहुल जी, आपने 52 साल लगा दिए देश को जानने के लिए यात्रा करने में. हमारे यहां तो अटल जी और मोदी जी ने प्रचारक के रूप में पूरे देश का भ्रमण किया और फिर प्रधानमंत्री बने.''


मनीष सिसोदिया पर पात्रा का वार


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा, ''आप इवेंट मैनेजमेंट कर भ्रष्टाचार के ऊपर चादर ढंक देंगे, ऐसा नहीं हो सकता. भारत में कानून सबके लिए एक सामान है, इसलिए मनीष सिसोदिया जी जो सवाल बीजेपी और भारत की जनता ने आप से पूछे हैं, उनके जवाब आप सीबीआई को देंगे ऐसा हमें विश्वास है.''


यह भी पढ़ें- Sonia Gandhi On Retirement: 'मैं कभी रिटायर नहीं हुई और ना ही होने वाली हूं', राजनीति से संन्यास की अटकलों पर बोलीं सोनिया गांधी