Sambit Patra On opposition: बीजेपी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी (ED) की पूछताछ और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की गिरफ्तारी पर बात की और जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ लड़ाई में बीजेपी पार्टी की जीरो टॉलरेंस है. आज सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी है और पार्थ चटर्जी के जानकार के घर से 21 करोड़ निकलता है तो बीजेपी पूछती है कि क्या जांच नहीं होनी चाहिए?
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में पांच हजार करोड़ का गबन हुआ है. पूरा मामला कोर्ट में गया है, इस मामले पर आज सोनिया जी से पूछताछ भी हो रही है. सोनिया आज स्वीकार करने की आवश्यकता है कि किस प्रकार से ये षड्यंत्र रचा गया था, कौन मुख्य षड्यंत्रकर्ता है. आज सोनिया गांधी की पेशी ईडी के सामने है. जिस तरीके का माहौल कांग्रेस बना रही है पूरा देश देख रहा है. विपक्ष के पास मुद्दों की कमी है. कांग्रेस नहीं चाहती कि उसके खिलाफ जांच हो.
पीएम मोदी की फोटो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया
संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों की कंगाली है. प्रधानमंत्री जी की फोटो और वीडियो को जोड़-तोड़ कर जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सोशल मीडिया पर प्रस्तुत कर रहे हैं कि देखिए मोदी जी ने पूर्व राष्ट्रपति को सम्मान नहीं दिया, खड़गे किस एंगल से बैठेंगे और कहां बैठेंगे इसको लेकर चिट्ठी लिख रहे हैं. आज ये विपक्ष के पास मुद्दों की कमी के कारण ये नतीजा है.
भ्रष्टाचार पर बीजेपी की जीरो टॉलरेंस नीति
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ बीजेपी (BJP) की जीरो टॉलरेंस की नीति है. 5 हजार करोड़ का गबन हुआ तो पूछताछ होगी. 76 प्रतिशत स्टेकहोल्डर सोनिया (Sonia Gandhi) और राहुल (Rahul Gandhi) के पास है तो ऐसे में पूछताछ भी तो इनसे ही होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यंग इंडिया (Young India) बनाकर गबन किया है. 21 करोड़ रुपये पार्थ चटर्जी (Parth Chattterjee) के जानकार के पास से 21 करोड़ रुपये निकलते हैं, आप को पंजाब (Punjab) में मंत्री का इस्तीफा लेना पड़ता है और दिल्ली में सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के घर से पैसे बरामद होते हैं. क्या इन सभी विषयों को हमें इसलिए खारिज कर देना चाहिए कि विपक्ष ये मुद्दे पसंद नहीं हैं. जहां पर भ्रष्टाचार है वहां पर जांच है.
ये भी पढ़ें: Agneepath Scheme: आप सांसद संजय सिंह को बीजेपी का जवाब, संबित पात्रा बोले- धर्म और जाति से ऊपर है सेना
ये भी पढ़ें: BJP Slams Congress: 'हाफिज सईद ने कहा था कांग्रेस अच्छी पार्टी', BJP ने गांधी परिवार पर किया तीखा हमला