BJP Press Conference: चुनावी मौसम में बीजेपी आज (शुक्रवार को) सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है. पार्टी का दावा है कि वो आज बड़ा खुलासा करने वाली है. जानकारी के अनुसार पार्टी की ओर से उसके सबसे तेज-तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा आज देश मीडिया से रूबरू होंगे. बीजेपी एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ कोई बड़ा खुलासा कर सकती है, क्योंकि एक दिन पहले ही भगवा पार्टी ने आप सरकार के खिलाफ बड़ा हमला बोला था. बीजेपी ने आप सरकार पर वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था और उसके खिलाफ आरोप पत्र भी जारी किया था. 


MCD चुनावों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामवीर बिधूड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप प्रमख अरविंद केजरीवाल को बहस करने की चुनौती दी थी. बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल सरकार ने 8 साल में ही दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बना दी है. केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा था कि आप सरकार ने हर गली में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देकर दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया है. बीजेपी नेता ने केजरीवाल सरकार पर केंद्र सरकार के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया था. 


कहा था, 'केंद्र सरकार ने यमुना की सफाई के लिए 2,500 करोड़ रुपये जारी किए थे, इसके बाद भी दिल्ली सरकार ने कोई काम नहीं किया और यमुना नदी का पानी नाला से भी गंदा हो गया. केजरीवाल 2015 से दिल्ली को साफ कराने की बात कहते आ रहे हैं, लेकिन 8 साल में भी यमुना साफ नहीं हुई और न ही दिल्ली का प्रदूषण कम हुआ. दिल्ली सरकार की नाकामी की वजह से यमुना आज इतनी ज्यादा दूषित हो गई है.'


दिल्ली के शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल पर BJP का भी हमला


दिल्ली के शिक्षा स्वास्थ्य मॉडल पर हमला करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 8 साल में दिल्ली में एक भी नया स्कूल और नया अस्पताल नहीं खोला है. केजरीवाल को संविधान पर भी विश्वास नहीं है. बीजेपी नेता ने दावा किया कि केजरीवाल सरकार में दिल्ली जल बोर्ड घाटे में चला गया और इस सच को छुपाने के लिए आप सरकार ने उसका ऑडिट नहीं कराया. उन्होंने विधानसभा में विभागों का कैग से ऑडिट कराने की मांग को भी नजरअंदाज किया है. 


इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास नई शराब नीति लाकर घोटाला करने का पर्याप्त समय था, लेकिन दिल्ली को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए समय नहीं था. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को आज जहरीला पानी पीना पड़ रहा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के टैक्सपेयर्स का पैसा केजरीवाल अपने राजनीतिक कामों और विज्ञापनों पर उड़ा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 


MCD चुनाव के लिए 'आप' का महाअभियान शुरू, केजरीवाल की '10 गारंटी' के सहारे जीत की गारंटी में उम्मीदवार