Congress Counter Attack On BJP: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बाद अब कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पलटवार किया है. पात्रा ने पहले कहा था राहुल गांधी को मांफी तो मांगनी ही पड़ेगी, हम मंगवा कर ही रहेंगे. अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि ये बात शाह और शहंशाह जानते हैं कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे. इसके बाद भी बीजेपी प्रवक्ता बिना नहाए चले आते हैं.
खेड़ा ने आगे कहा, 9 बार नाक रगड़ कर अंग्रजों से माफी मांगने वाले और वायसराय से पेंशन लेने वाले कांग्रेस को देशभक्ति का ज्ञान देते हैं तो हंसी आती है. सरकार की आलोचना देश की आलोचना नहीं है. आप लोकतंत्र के किरायेदार हैं मकान मालिक नहीं. मालिक जनता है.
"लोकतंत्र के जयचंद मत बनिए"
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "ये ड्रामा इसलिए हो रहा है क्योंकि राहुल गांधी पीएम के दोस्त को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं राहुल गांधी पीएम के सामने अडानी का जिक्र न कर दें. लोकतंत्र के जयचंद मत बनिए. इतिहास में आपको जयचंद कहा जाएगा यदि आप देश की बजाय दोस्त की चिंता करेंगे.
संबित पात्रा पर कार्रवाई!
संबित पात्रा ने पहले राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की थी. पात्रा ने कहा था, "मीर जाफर को मांफी मांगनी ही पड़ेगी. आज की राजनीति के मीर जाफर हैं राहुल गांधी. मीर जाफर ने जो किया था नवाब बनने के लिए और जो राहुल गांधी ने लंदन में किया है... वो ठीक वही है. शहजादा नवाब बनना चाहता है. आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी. शहजादे... ये नहीं चलेगा. शहजादा नवाब बनना चाहता है. इसके लिए विदेशी ताकतों से मदद मांग रहे हैं."
पात्रा के इस बयान पर पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को मीर जाफर कहने को लेकर संबित पात्रा पर कर्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस शासित राज्य में संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें-
हमारे लिए ED-CBI, मोदी जी के 'मेहुल भाई' के लिए इंटरपोल से रिहाई! केंद्र पर खरगे का शायराना वार