BJP प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटील की कार्यकर्ताओं से अपील, कहा-राम मंदिर भूमि पूजन के दिन दीवाली मनाएं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटील ने राम मंदिर भूमिपूजन के दिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं से बड़े पैमाने पर दीवाली मनाने की अपील की है.
मुंबई: अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले ऐतिहासिक राम मंदिर भूमि पूजन पर देश और दुनिया सभी की निगाहें गड़ी हुई हैं. भूमिपूजन को लेकर पूरा देश उत्साहित है. 5 अगस्त को देशभर में दीवाली मनाने को लेकर तैयारियां तेज हैं. इसी को देखते हुए अब महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटील ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है. उन्होंने राम मंदिर भूमिपूजन के दिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए राज्य में बड़े पैमाने पर इस अवसर को दीवाली की तरह मनाने को कहा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटील ने राज्य की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसा समझे कि मंदिर में भूमिपूजन का दिन अर्थात घर में दीवाली, यह समझकर बड़े पैमाने पर उत्सव मनाए. सभी लोग राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्तिगत तौर पर राज्य में दीवाली मनाएं, लेकिन कोरोना का खास ध्यान रखें.
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त के दिन हम सभी के जीवन का एक महत्त्वपूर्ण दिन है. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण हो इसके लिए हम सब लड़े. अब उसी राम मंदिर का भूमि पूजन मोदी जी के हाथों होने जा रहा है. मंदिर के भूमि पूजन के दिन हम खूब धूमधाम से जश्न मनाएं, लेकिन कोरोना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए. सभी व्यक्तिगत स्तर पर उत्सव को मनाएं.
यह भी पढ़ें.
जम्मू कश्मीर से पिछले साल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आई हिंसा में कमी
COVID-19: पीएम मोदी के बयान को कोट करते हुए राहुल गांधी ने किया कटाक्ष, जानें क्या कहा?