यू-टर्न को ‘उद्धव जी ठाकरे’ टर्न के तौर पर जाना जाएगा : पाटिल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
पुणे: बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर अपनी बात से पलट जाने का आरोप लगाया है. पाटिल ने कहा कि ठाकरे ने पूरी तरह कर्ज माफी का वादा किया था.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे किसानों की पूरी तरह से कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन उन्होंने केवल दो लाख रुपये की कर्ज माफी का ऐलान किया है. हम जानते हैं कि कुछ सीमाएं हैं, लेकिन अब उन्हें घोषणा करने और क्रियान्व्यन करने के बीच का अंतर समझ आ गया होगा."
पाटिल ने ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा, " जिस तरह से ठाकरे अपने वादे से पलटे हैं इसके बाद अब यू-टर्न को अब उद्धव जी ठाकरे टर्न के तौर पर जाना जाएगा." गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर अलग होने के बाद से ही शिवसेना और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
बंगाल में CAA के खिलाफ ममता का विरोध मार्च जारी, कहा- वापस लो, नहीं तो प्रदर्शन जारी रखेंगे NRC के मुद्दे पर U-Turn ले रही है बीजेपी? पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कही ये बात