लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार छह साल से किसानों के जीवन को समृद्ध, उन्नत बनाने और अन्नदाताओं को कृषि के क्षेत्र में अत्यधिक लाभ प्राप्त हो सके इस दिशा में लगातार काम कर रही है.


कांग्रेस ने किया किसान को परेशानः स्वतंत्र देव सिंह


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान बनाये जिससे देश का अन्नदाता हताश व परेशान रहा. वहीं नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बीजेपी की केन्द्र सरकार पिछले छह साल से लगातार किसानों के हित में कार्य करते हुए ऐतिहासिक फैसले ले रही है.


किसानों को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना


सिंह ने सोमवार को बांदा में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा-बसपा सहित अन्य विपक्षी दल अपने राजनीतिक लाभ के कारण किसानों का फायदा नहीं देख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन दलों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता हो उन्हें देश के अन्नदाताओं का दर्द नहीं दिखेगा.


बीजेपी के एजेंडे में किसान सर्वोपरी


उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के एजेंडे में किसान सर्वोपरी है. नया कृषि कानून, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने जैसे अनेक ऐतिहासिक कदम दर्शाते हैं कि बीजेपी सरकार के एजेंडे में सिर्फ किसान और उनका हित है.


इसे भी पढ़ेंः
Baba Ram Singh Suicide: किसानों के समर्थन में संत बाबा राम सिंह ने की खुदकुशी, राहुल बोले- मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है


किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की खुदकुशी