राजस्थान के श्रीगंगानगर में आंदोलन कर रहे किसानों ने बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल की जमकर धुलाई कर दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता मंहगाई और सिंचाई पानी को लेकर श्रीगंगानगर कलेक्टरएट पर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी वहां पर आंदोलन कर रहे किसान पहुचे. वहां किसानों की कैलाश मेघवाल से जमकर भिड़त हो गई. वहीं, किसानों ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़ दिए. कैलाश मेघवाल के साथ मारपीट भी की गई. उन्हें किसानों ने दौड़ा-दौड़ा पीटा है. 


 


किसानों पर भी लाठियां बरसी 
पुलिस प्रशासन ने किसानों से कैलाश मेघवाल को छुड़वाया. मुख्य बाजार में पुलिस ने किसानों पर भी जमकर लाठियां बरसाई जिसमें कई किसानों को चोट भी आई है. अभी वहां पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. श्रीगंगानगर के कलेक्ट्रैट परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. स्थिति अब भी गंभीर है. कहा जा रहा है कि बीजेपी नेता कलक्टेरिएट पर सिंचाई पानी को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं किसानों का एक दल बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंच गया. वहीं दोनों के बीच तकरार हुई और मामला आगे बढ़ गया. 


 


बीजेपी नेता ने कहा, यह पुलिस की नाकामी है 
बीजेपी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कार्यक्रम में मौजूद रहे बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है. श्रीगंगानगर में भाजपा का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की नाकामी का आलम यह रहा कि असामाजिक तत्वों ने दलित नेता कैलाश मेघवाल पर जानलेवा हमला कर दिया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. उन्होंने सरकार से मांग की कि राज्य सरकार भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ हो रही ऐसी घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करें एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक बयान में कहा कि मेघवाल के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है, लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.


ये भी पढ़ें-


IPS प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत में बोले पीएम मोदी- वित्तीय धोखाधड़ी एक बड़ी चुनौती, सरकार उठा रही कई कदम


Explained: जानिए किन- किन देशों ने भारत पर ट्रैवल बैन बढ़ाया, क्या है इसकी वजह