शिलांग: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मेघालय के दौरे पर हैं. कल राजधानी शिलांग में मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के साथ एक कन्सर्ट देखने गए राहुल गांधी ने कड़ाके की ठंड में मोटी काले रंग की जैकेट पहनी. अब इसी जैकेट को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.


मेघालय बीजेपी ने जैकेट को लेकर राहुल पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ‘’तो राहुल गांधी जी, व्यापक भ्रष्टाचार द्वारा मेघालय के सरकारी खजाने को चूसने के बाद ब्लैक मनी से सूट बूट की सरकार? हमारे दुखों पर गाना गाने की बजाय, आप मेघालय की नकारा सरकार का रिपोर्ट कार्ड दे सकते थे. आपकी उदासीनता हमारा मजाक उड़ाती है.’’


 


बीजेपी का दावा है कि राहुल ने जो जैकेट पहन रखी है वो लंदन की 161 साल पुरानी कंपनी बरबरी की है. बरबरी जैकेट, कपड़े और चश्मे का मशहूर ब्रांड है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने जो जैकेट पहनी है वो करीब 68 हजार रुपये की है.

 



पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला हुआ तो कांग्रेस नेता प्रिंयका चतुर्वेदी ने बिना देर किए पीएम मोदी के सूट और अमित शाह के चश्मे की तस्वीर ट्वीट कर पलटवार कर दिया. कांग्रेस ने लिखा, ‘’ये लोग इस बात से चितिंत हैं कि राहुल गांधी मेघालय के लोगों से घुल-मिल रहे हैं, क्योंकि मेघालय निश्चित रूप से दोगलेबाजी और जुमलेबाजी के लिए तैयार नहीं है.’’


प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ना सिर्फ महंगा सूट पहनते हैं बल्कि वो इटैलियन कंपनी बुलगरी के महंगे चश्मे और अमेरिकी कंपनी मोवाडो के महंगे चश्मे पहनते हैं. राहुल गांधी तो पहले भी सूट को लेकर मोदी को घेर चुके हैं.


 


बता दें कि मेघायल में विधानसभा चुनाव हैं. मेघायल में 15 सालों से कांग्रेस की सरकार है. 27 फरवरी को मेघालय में चुनाव होने हैं.