Subramanian Swamy Attacks On Rober Vadra: भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandi) के दामाद और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को आड़े हाथों लिया है. स्वामी ने रॉबर्ट वाड्रा पर हमला करते हुए कहा कि उसके लिए जेल ही सही जगह है. वाड्रा के खिलाफ मुकदमा चलाना जरूरी है. दरअसल, राजस्थान हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी. सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे लेकर ही वाड्रा पर हमला बोला है. 


पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, "वाड्रा पर मुकदमा चलाना जरूरी है. उसके लिए जेल ही सही जगह है. 2011 में जब मैं समर टर्म टीचिंग के लिए हार्वर्ड गया था, वाड्रा के गुंडे एक उपद्रवी गुट को लाया और निजामुद्दीन में मेरे घर पर हमला किया. उन्होंने मेरे परिवार को आतंकित करने के लिए फूलों के गमलों और कांच की खिड़कियों को तोड़ दिया. गुंडा कायर है!"


BJP ने भी लगाया फर्जीवाड़े का आरोप


सुब्रमण्यम स्वामी से पहले मंगलवार (27 दिसंबर) को बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रॉबर्ट वाड्रा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने वाड्रा पर किसानों की जमीन हड़पने से लेकर जमीन की खरीदारी में फर्जीवाड़े तक का आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय किसानों की जमीन हड़पी गई. ये कट्टर पापियों का काम है, कट्टर बेईमान कौन है, वो देश जान गया है. राजस्थान हाईकोर्ट में रॉबर्ट्र वाड्रा की पोल खुल गई है, क्योंकि किसानों की जमीन के फर्जी अलॉटमेंट कांग्रेस के समय हुए थे."






रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बड़ी


दरअसल, ये पूरा मामला राजस्थान के बीकानेर में जमीन की खरीद से जुड़ा है. रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. पिछले हफ्ते गुरुवार (22 दिसंबर) को राजस्थान हाई कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया. हालांकि, कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर दो सप्ताह की रोक भी लगा दी है.


इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है. बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी कंपनी के साझेदारों के खिलाफ जांच कर रहा है. सिंगल बेंच में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी के अलावा महेश नागर ने ED की जांच को चुनौती दी थी. 


इसे भी पढ़ेंः- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे RLD चीफ जयंत चौधरी, बताई ये वजह