राहुल गांधी को चीन के दावों से इतना प्यार क्यों है? बीजेपी ने कांग्रेस के ड्रैगन से संबंध पर खड़े किए सवाल
बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए चीन पर उनका रुख स्पष्ट करने को कहा. बीजेपी ने सवाल पूछा कि आखिर क्यों राहुल गांधी को चीन पर इतना प्यार आता है?
BJP Attacks Congress Over China: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लेह-लद्दाख के दौरे के बीच बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है. शुक्रवार (25 अगस्त 2023) को प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,'हम चीन के साथ उनके (कांग्रेस सरकार) रिश्ते और चीन के साथ अपने रिश्ते को स्पष्ट करना चाहते हैं.'
बीजेपी सांसद ने कहा,' पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार आने के बाद, 2020 में, बीजिंग के एक थिंक टैंक ने कहा कि 'तियानमेन स्क्वायर के बाद चीन अपने सबसे खराब कुटनीतिक अलगाव से गुजर रहा है.' सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बार-बार चीन की बातों पर प्यार क्यों आता है. डोकलाम के दौरान चीनी राजदूत के साथ उन्होंने जो खाना खाया था उसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था बल्कि चीन ने ही इस मुलाकात की तस्वीरें दुनिया के साथ शेयर की थी.'
#WATCH | Delhi: BJP MP Dr Sudhanshu Trivedi says, "We want to clear their (Congress Govt) relationship with China and our relationship with China. After our Govt came under the leadership of PM Modi, in 2020, a think tank from Beijing said that 'China is passing through its worst… pic.twitter.com/FUzlwN4oMt
— ANI (@ANI) August 25, 2023
बीजेपी ने कांग्रेस को पाकिस्तान की नीति पर घेरा
बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरते हुए कहा,'आपकी पाकिस्तान नीति से तो सब कोई वाकिफ है. आपकी नीति थी कि शांति वार्ता आतंकवाद से प्रभावित नहीं होगी लेकिन हमारी नीति है कि शांति वार्ता और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते इसलिए, कांग्रेस हमें कम से कम शांति और सुरक्षा पर व्याख्यान देने की कोशिश नहीं करे.'
राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (25 अगस्त 2023) को चीन के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था. उन्होंने कहा था, चीन ने हिंदुस्तान की जमीन ली है लेकिन PM मोदी ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली है. ये झूठ है, लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है कि PM मोदी सच नहीं बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Expansion: चुनाव से पहले आज शाम शिवराज कैबिनेट का विस्तार, राजेंद्र शुक्ला समेत तीन मंत्री लेंगे शपथ