Bihar Politics: बिहार में नयी सरकार बनने के बाद से बीजेपी और जेडीयू के नेता आए दिन एक-दूसरे पर सियासी हमले कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish KumaR) को बेचारा बताते हुए कहा कि लालू का दौर आ गया.


मामला क्या है? 
बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह पर जिस राजू सिंह के अपहरण मामले में वारंट जारी हुआ था उनकी पत्नी ने बताया कि बेऊर जेल में पति को समझौता करने के लिए दबाव बनाया. इसको लेकर राजू की पत्नी ने हाई कोर्ट के जस्टिस को चिट्ठी भी लिखी है. इस पर  बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार बेचारें हैं, ये तो लालू प्रसाद यादव का दौर आ गया.


बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने क्या कहा? 
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कार्तिकेय सिंह को अनंत सिंह का दाहिना हाथ बताते हुए कहा कि राजू सिंह की पत्नी द्वारा हाई कोर्ट को भेजी गई चिट्ठी की कॉपी मेरे पास भी है. सीएम नीतीश कुमार को मालूम था कि कार्तिकेय सिंह फरार और उन पर अपहरण के एक केस में उनके खिलाफ वारंट जारी हो चुका लेकिन फिर भी कानून मंत्री बना दिया ताकि केस मैनेज हो जाए. पूरा खेल खेलने के लिए कार्तिक सिंह को 20 दिन का समय दिया गया.


ये इसी का परिणाम है यह लोग फरार है. इसके बाद पुलिस सिर्फ दिखाने के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन तो लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के कहने पर मिला हुआ है. यह लोग ऐसे लोगों को सरंक्षण देने का काम कर रहे हैं.


'नीतीश कुमार की जानकारी में सब हुआ'
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगालना चाहिए है. अपहरण करने वाले कार्तिकेय सिंह को सीएम आवास पर समझौता कराने का काम नीतीश कुमार की जानकारी में हुआ लेकिन वो मजबूर और बेचारे हैं. उन्हें लगता कि कुछ करूंगा तो लालू प्रसाद नाराज न हो जाएं.






इनके साथ आप बिहार के लोगों को अच्छी सरकार नहीं दे सकते- सांसद सुशील मोदी 
क्या सरकार को जानकारी होने के बाद कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह का विभाग बदला था? इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह का मंत्रालय बदला गया लेकिन 12 घंटे बाद ही इस्तीफा  देना पड़ा. कानून मंत्री के पद देने के 10 दिन बाद कार्तिकेय सिंह को हटाया. यह सब नाटक था.


बीजेपी सांसद सुशील यादव ने बताया कि पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने मुझे झूठा बताते हुए कार्तिकेय सिंह को निर्दोष बताया था. नीतीश जी आपने जिन लोगों के साथ समझौता किया ये  लोग अपराध और भ्रष्टाचार में डूबे लोग हैं. इनके साथ बिहार में आप अच्छी सरकार नहीं दे सकते.


लालू प्रसाद यादव के बेटे के लिए सब कुछ माफ है- पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी
बिहार के वन मंत्री  तेजप्रताप यादव के विभागीय मीटिंग को इंस्टा रील में डालने पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि यह बचकानी हरकत लेकिन इनके लिए सातों खून माफ क्योंकि वे लालू के बेटे हैं


यह भी पढ़ें-


Nitish Delhi Visit: दिल्ली दौरा, विपक्षी एकजुटता और चक्रव्यूह के सपने... क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024


Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल के बीच बोले CM नीतीश कुमार- 2024 के चुनाव में एकजुट होगा विपक्ष