Nupur Sharma Speech: 'देश से हिंदुओं को खत्म करने की साजिश', राहुल गांधी के बयान पर बोलीं नूपुर शर्मा
Nupur Sharma News: एक कार्यक्रम में नूपुर ने कहा कि जब उच्च पदों पर बैठे लोग दावा करते हैं कि हिंदू हिंसक हैं या जब दूसरे कहते हैं कि सनातनियों' का सफाया कर देना चाहिए, तो इस साजिश को समझना चाहिए.
BJP Suspended Leader Nupur Sharma Speech: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के कारण जुलाई 2022 में बीजेपी से 6 साल के निलंबित नूपुर शर्मा ने शनिवार (6 जुलाई 2024)) को राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. निलंबन के दो साल बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाषण देते हुए नूपुर का दर्द भी छलका.
नूपुर शर्मा ने हिंदू के हिंसक होने वाले बयान को लेकर कहा कि देश में 'सनातनियों' को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही कहा कि हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने से पहले लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि देश से हिंदुओं को खत्म करने की साजिश है.
'यह सनातनियों को खत्म करने की साजिश'
गाजियाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा नेता ने कहा, "जब उच्च पदों पर बैठे लोग दावा करते हैं कि हिंदू हिंसक हैं या जब दूसरे कहते हैं कि 'सनातनियों' का सफाया कर दिया जाना चाहिए, तो किसी को इस साजिश को समझना चाहिए." नूपुर शर्मा ने इस दौरान अपने उस विवादित बयान के बारे में भी बात की, जिसकी वजह से वह पार्टी से निलंबित हैं. शर्मा ने आश्चर्य जताया कि एक हिंदू बेटी को इतनी कड़ी सुरक्षा में क्यों रहना पड़ता है.
अपनी सुरक्षा को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, "अगर ऐसी साजिश नहीं होती, तो एक हिंदू बेटी को अपने ही देश में इतनी कड़ी सुरक्षा में नहीं रहना पड़ता." नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की हुई है. दरअसल उस विवादित बयान की वजह से उन्हें जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी हैं. उन्हें एक शस्त्र लाइसेंस भी दिया गया है, जिसके तहत वे आत्मरक्षा के लिए बंदूक रख सकती हैं. अपने कट्टर दक्षिणपंथी रुख के लिए जानी जाने वाली नूपुर शर्मा ने आगे कहा कि अगर दूसरे लोग खुलकर बोल सकते हैं, तो उन्हें भी हिंसा की धमकियों का सामना किए बिना ऐसा करने और बोलने की आजादी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, "देश अपने संविधान से चलेगा, किसी मजहबी या शरिया कानून से नहीं."
नूपुर शर्मा के बयान की वजह से मचा था बवाल
बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक न्यूज चैनल पर शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया था. खाड़ी देशों में भी इसकी भारी आलोचना हुई थी. विवाद बढ़ता देख उन्होंने बाद में बिना शर्त माफी मांगते हुए अपना बयान वापस ले लिया था. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में नूपुर शर्मा के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुईं थीं. बाद में बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें