BJP Suspended Nupur Sharma: पार्टी से सस्पेंड होने के बाद ये बोलीं नुपुर शर्मा, नवीन जिंदल ने कहा- जान को खतरा
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने सभी मीडिया हाउस से अपील करते हुए कहा कि उनके घर का पता सार्वजनिक नहीं किया जाए, क्योंकि इससे उनको और उनके परिवार को खतरा हो सकता है.
![BJP Suspended Nupur Sharma: पार्टी से सस्पेंड होने के बाद ये बोलीं नुपुर शर्मा, नवीन जिंदल ने कहा- जान को खतरा BJP Suspended Nupur Sharma tweets after being suspended from the party Naveen Jindal said threat to life BJP Suspended Nupur Sharma: पार्टी से सस्पेंड होने के बाद ये बोलीं नुपुर शर्मा, नवीन जिंदल ने कहा- जान को खतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/e4553776b262358b03e01a7f8fa8de01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Suspended Nupur Sharma: बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता की नई प्रतिक्रिया सामने आ गई है.
पार्टी से सस्पेंड किए जाने के बाद नूपुर ने अपनी सफाई में कहा कि मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोज़ाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था. मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है, दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा कर पूजा कर लो.
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) June 5, 2022
मेरे सामने बार बार इस प्रकार से हमारे महादेव के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची हो तो मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी.
I request all media houses and everybody else not to make my address public. There is a security threat to my family.
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) June 5, 2022
इसके अलावा अपने दूसरे ट्वीट में नूपुर ने सभी मीडिया हाउस से अपील करते हुए कहा कि उनके घर का पता सार्वजनिक नहीं किया जाए, क्योंकि इससे उनको और उनके परिवार को खतरा हो सकता है. वहीं बीजेपी से निष्कासित किए गये नवीन जिंदल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है.
मेरा सभी से विशेष आग्रह हैं कृप्या मेरा पता सार्वजनिक न करे मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां सोशल मीडिया पर भी दी जा रही हैं। @DelhiPolice @CPDelhi @LtGovDelhi कृप्या संज्ञान ले।
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) June 5, 2022
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि किसी ने सोशल मीडिया पर उनके घर का पता सार्वजनिक कर दिया है जिससे उनको, उनके परिवार को खतरा बढ गया है. इसके अलावा समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जिंदल ने भी सोशल मीडिया पर दिए गये अपने बयान के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनका बयान किसी की धार्मिक भावनाओं को भड़काना नहीं था. अगर उनके बयान से किसी की भी भावनाओं को चोट पहुंची है तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं.
CM Yogi Birthday: 50 किलो के केक पर बनाया बुलडोजर, दिल्ली में कुछ ऐसे मना सीएम योगी का जन्मदिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)