कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एलान किया कि वे इस बार नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. अब इस पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि वे खुद नंदीग्राम से लड़े या न लड़ें लेकिन ममता बनर्जी को हरा देंगे. बता दें कि अभी तक बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों की मानें तो शुभेंदु नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ सकते हैं. नंदीग्राम को शुभेंदु  अधिकारी का गढ़ माना जाता है.


ईस्ट मिदनापुर के बांसकुड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ूं या न लड़ूं, लेकिन मैं ममता बनर्जी को हरा दूंगा.” उन्होंने कहा, “उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक आदरणीय मुख्यमंत्री नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी...बहुत अच्छा है...इसका स्वागत है. नंदीग्राम के लोगों आप अपनी आवाज को बुलंद करो कि हम मिदनापुर का बेटा चाहते हैं, बाहरी नहीं.” शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हम आपको मैदान में देखेंगे. 2 मई को आप हार जाएंगी.


कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा?


इसके अलावा ममता बनर्जी के एलान पर बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी भवानीपुर से हारने के डर के कारण वे नंदीग्राम गई है और वे वहां भी हारेंगी. हमारे उम्मीदवारों के नामों का अंतिम फैसला हो गया है. अब उम्मीदवारों की सूची बनाने की प्रक्रिया चल रही है बहुत जल्द दिल्ली से नामों की घोषणा हो जाएगी.”


ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हराएंगे- बाबुल सुप्रियो


वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, “ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हराएंगे. शुभेंदु अधिकारी वहां से लड़ेंगे तो वे ममता बनर्जी को हराएंगे. ममता बनर्जी कई सालों से भवानीपुर सीट से जीत रही थी. उन्होंने वह सीट छोड़ दी है. उन्हें मालूम है इस सीट से लड़ने से उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा.”


बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर आठ चरणों में चुनाव होंगे. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 41 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.


TMC List 2021: ममता बनर्जी ने 50 महिला और 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट