Telangana Assembly Election 2023: एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (21 नवंबर) को हैदराबाद में अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी को धमकाया था. इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है.
बीजेपी नेता सैयद जफर इस्लाम ने मामले पर कहा, "कल तक तो वो चैलेंज कर रहे थे, आज उनको जमीनी हकीकत का पता चल गया. जब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई तो उनका रवैया पूरी तरह से बदल गया. कल रात, जब पुलिस अपना काम कर रही थी, उन्होंने पुलिस को चुनौती देना शुरू कर दिया."
'कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे केसीआर'
बीजेपी नेता ने आगे कहा, "केसीआर कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं. करप्शन में दोनों साथ हैं, इसलिए एक दूसरे को कुछ बोल नहीं पाते हैं. कांग्रेस पार्टी भी इस मामले को लेकर कोई जवाब नहीं दे रही है, ये तीनों पार्टियां साथ हैं. आने वाले समय में जब हमारी सरकार आएगी तो कानून व्यस्था मजबूत होगी ताकि हर नागरिक को खुली हवा में सांस लेने का मौका मिले, जो असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी की वजह से ओल्ड सिटी में नहीं मिलता है."
'बीआरएस को अपनी उंगुलियों पर घुमाते हैं'
बीजेपी नेता जफर इस्लाम ने कहा, "अब तक वे बीआरएस और प्रशासन को अपनी उंगुलियों पर घुमाते रहते हैं, आज उन्हें हकीकत का पता चल गया. पुलिस अपना काम कर रही है तो कल रात वे चीख-चीख कर पुलिस को चैलेंज कर रहे थे, आज भीगी बिल्ली की तरह बात कर रहे हैं."
अकबरुद्दीन ओवैसी पर पुलिस को धमकी देने का क्या है आरोप?
हैदराबाद में चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार (21 नवंबर) को एक पुलिसकर्मी ने अकबरुद्दीन ओवैसी को राज्य में लागू आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा था. इसके तहत उन्हें अपना भाषण रोकने के लिए कहा गया था. इस पर अकबरुद्दीन ओवैसी गुस्सा हो गए थे. उन्होंने कथित तौर पर उस पुलिसकर्मी को धमकाते हुए कहा कि वह अपने समर्थकों की तरफ इशारा कर दें तो उसे (पुलिसकर्मी) यहां से दौड़कर भागना पड़ेगा.