अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर बयान से बीजेपी नाराज, बिना शर्त माफी मांगने को कहा- सूत्र
अनंत हेगड़े एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. पार्टी ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन्हें बिना शर्त माफी मांगने और बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
![अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर बयान से बीजेपी नाराज, बिना शर्त माफी मांगने को कहा- सूत्र BJP take action against Anant Hegde who made a controversial statement on Mahatma Gandhi अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर बयान से बीजेपी नाराज, बिना शर्त माफी मांगने को कहा- सूत्र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/03170143/ananth-kumar-hegde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से सांसद अनंत हेगड़े को महात्मा गांधी पर दिए गए बयान पर बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व सांसद अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए गए बयान से बेहद खफा है और इस बयान की सत्यता परखने के बाद पार्टी के नेतृत्व ने उन्हें अपने बयान को वापस लेने और बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. इसके अलावा पार्टी ने अपनी तरफ से संसद सत्र के दौरान होने वाली पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में उनके आने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
आपको बता दें अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ सीट से सांसद हैं और अपने उटपटांग और विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहते रहे हैं. बेंगलुरु के पास एक रैली में उन्होंने बयान दिया था कि महात्मा गांधी का आजादी के आंदोलन में नेतृत्व एक ड्रामेबाजी थी. महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि देना बिल्कुल भी जायज नहीं है.
अनंत हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने जिस स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया वह वास्तविक आंदोलन नहीं बल्कि ड्रामा था. अनंत हेगड़े ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के उस ड्रामे का मंचन अंग्रेजों की सहमति से किया गया था. इन तथाकथित नेताओं में से किसी को भी पुलिस ने एक बार भी नहीं पीटा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग कहते हैं कि भारत को आजादी बलिदान और सत्याग्रह से मिली है. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह सच नहीं है अंग्रेजों ने सत्याग्रह के कारण देश नहीं छोड़ा है.
अनंत हेगड़े मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. हेगड़े ने कहा इतिहास पढ़ने पर उनका खून खौल उठता है. ऐसे लोग भी हमारे देश में महात्मा बन जाते हैं. इससे पहले भी अनंत हेगड़े का एक बयान सुर्खियों में रहा था जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि बेंगलुरु को हिंदुत्व की राजधानी बना दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Ind vs NZ: मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले केएल राहुल बोले- अभी T-20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा
UKSSSC उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग फारेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)