बीजेपी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- बताएं 55 लाख से 9 करोड़ कैसे हुई उनकी संपत्ति
कहा, ‘‘वर्ष 2004 में अपने चुनावी हलफनामे में, उनकी आय 55 लाख 38 हजार 123 रुपये थी जबकि 2009 में यह बढ़कर दो करोड़ रुपये और 2014 में यह बढ़कर नौ करोड़ रुपये हो गई.
नई दिल्ली: बीजेपी ने साल 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आय में हुई बढ़ोत्तरी का जिक्र करते हुए इसके स्रोत पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने दावा किया कि उनके पास आय का कोई प्रत्यक्ष स्रोत नहीं है. कांग्रेस ने फिलहाल इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि गांधी के चुनावी हलफनामों के अनुसार, उनकी आय वर्ष 2004 में 55 लाख रुपये से बढकर वर्ष 2014 में नौ करोड़ रुपये हो गई. प्रसाद ने सवाल किया कि किसी सांसद की आय में इतनी बढोत्तरी कैसे हो सकती है.
उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2004 में अपने चुनावी हलफनामे में, उनकी आय 55 लाख 38 हजार 123 रुपये थी जबकि 2009 में यह बढ़कर दो करोड़ रुपये और 2014 में यह बढ़कर नौ करोड़ रुपये हो गई. हमें पता है कि एक सांसद कितना कमाता है. हम पूछना चाहते हैं कि आय के कोई प्रत्यक्ष स्रोत के बिना राहुल गांधी का विकास का मॉडल क्या है.’’
उन्होंने गांधी से सवाल किया कि क्या उन्होंने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले से जुड़ी कंपनी यूनीटेक से दो संपत्तियां खरीदीं.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस में शामिल हुईं मशहूर डांसर सपना चौधरी, मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव
अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने की पुष्टि
लोकसभा चुनाव: UP की 3 सीटों सहित BJP ने चौथी लिस्ट में जारी किए 11 उम्मीदवारों के नाम
सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का हमला, बोले- देश की जनता और सेना से माफी मांगें राहुल गांधी
वीडियो देखें-