नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार को क्लीन चिट मिलने और राहुल गांधी को ऐसे बयानों से बचने की हिदायत के फैसले के बाद भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीखा हमला करते हुए कहा कि ये नरेंद्र मोदी सरकार की सत्य की जीत है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी और कांग्रेस में जरा भी शर्म है तो देश से माफी मांगें.


दरअसल आज देश की सर्वोच्च अदालत ने राफेल मामले में केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है. साथ ही कोर्ट ने राहुल गांधी को भी गलत बयानबाजी से बचने की हिदायत दी. इसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर होती नजर आ रही है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सत्य की जीत है. उन्होंने इसे मोदी सरकार के सत्य की जीत बताया. प्रसाद ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.


गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने राफेल के मुद्दे पर सरकार और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे. कांग्रेस का आरोप था कि राफेल खरीद में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. कम कीमत के राफेल के लिए ज्यादा भुगतान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चौकीदार चोर है जैसे नारों का इस्तेमाल किया गया. कांग्रेस इस मामले में जेपीसी की भी मांग कर रही थी. लेकिन 2018 में इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की गई थी. कोर्ट से राहत न मिल पाने के बाद इस मसले में रिव्यू पिटीशन फाइल की गई थी.


गुरुवार को कोर्ट के आदेश के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये सत्य की जीत है. सत्यमेव जयते, भारत के सुरक्षा की जीत है. नरेन्द्र मोदी के सत्य की जीत है, राहुल गांधी देश से माफी मांगे, कांग्रेस देश से माफी मांगें. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट ने निर्णय की प्रक्रिया को जांचा, दाम की प्रक्रिया को भी जांचा. उसे सही पाया गया है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी तीन स्तर पर लड़ाई हुई. पहले कोर्ट, फिर लोकसभा और अब रिव्यू भी हार गए.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यहां एक बात साफ करना चाहता हुं कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि राफेल की गुणवत्ता में कोई संदेह नहीं है. राहुल गांधी ने संसद में झूठ बोला. कांग्रेस ने झूठ बोला. भारत की स्थिति खराब की. राहुल गांधी आज आपको माफी मांगनी होगी. कोर्ट से तो माफी मांग ली लेकिन क्या जनता से माफी नहीं मांगोगे. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि किसके इसारे पर इतना बेबुनियाद और आक्रामक अभियान चलाया. आज देश जानना चाहता है कि वो कौन सी ताकतें थी जो राहुल गांधी के पीछे खड़ी थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी का इतिहास रहा है कि डिफेंस के कांट्रेक्ट में सब कांट्रेक्ट लेने का.