Rahul Gandhi on Barauni shunting accident:  बिहार के बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर हुई एक रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत अब धार्मिक  रंग ले चुका है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा था कि मोदी जी आम लोग कब सुरक्षित होंगे. आप तो बस एक अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं. इस पर अब बीजेपी मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने पलटवार करते हुए कहा कि रेलवे नहीं मोहम्मद सुलेमान की गलती और लापरवाही की वजह से कांटावाला अमर कुमार की जान गई है.


दरअसल, सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा था “आम लोग कब safe होंगे, मोदी जी? आप तो बस 'एक' अडानी को safe करने में लगे हुए हैं. ये भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जानबूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है". जिसके बाद बीजेपी मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने राहुल गांधी के एक्स पोस्ट को कोट करते हुए लिखा “किसी की दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर इस तरह की घटिया राजनीति इस देश के नेता प्रतिपक्ष के कद को छोटा करती है. इस घटना की जांच हो गई है और निष्कर्ष निकला है कि मृतक के सह कर्मी मोहम्मद सुलेमान की गलती और लापरवाही की वजह से कांटावाला अमर कुमार की जान गई. अगर समझ और संवेदना शून्य नहीं हुए, तो इस वीभत्स पोस्ट को डिलीट करो और अमर कुमार के परिवार से माफी मांगो".


गलत इशारा से हुआ हादसा


अमित मालवीय ने रेलवे की स्थानीय संयुक्त जांच रिपोर्ट का भी हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि “ हम घटना की जांच सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कांटावाला  मो. सुलेमान और कांटावाला अमर कुमार के बीच सही समन्वय और मेल नहीं होने के कारण भ्रम की स्थिति में लोको शंटर को गलत इशारा मो. सुलेमान ने दिया. जिसके कारण ये दुर्घटना हुई.


कैसे हुआ था हादसा?
बिहार के बरौनी जंक्शन पर शनिवार को एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई थी.रेलवे रिपोर्ट के अनुसार, रेलकर्मी मोहम्मद सुलेमान ने इंजन पायलट को सब ठीक है का हाथ से इशारा किया था, जबकि हादसे की चपेट में आए अमर कुमार इंजन के बीच न होकर साइड बफर के ठीक सामने थे. सूत्रों के अनुसार अमर के परिवार ने रेलवे के रिपोर्ट के बाद कहा है सुलेमान की षड्यंत्र पूर्ण शरारत के कारण 35 साल के अमर कुमार की बेहद दर्दनाक मौत हो गई. रेलवे की प्राथमिक जांच रिपोर्ट रेलवे ने अपनी जांच में मोहम्मद सुलेमान को अमर कुमार की मृत्यु के लिए जिम्मेदार ठहराया है. 


रेलवे की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
शनिवार को बरौनी स्टेशन में ट्रैन संख्या 15204 के इंजन और  LWLRRM के बीच कौंटावाला अमर कुमार के दबने से मौत पर रेलवे की जांच रिपोर्ट में है. दिनांक 09.11.24 को लाईन सं० 06 (प्लैटफ़ॉर्म) पर 15204 (लखनऊ बरौनी) 08:10 बजे आई. SM(Main)ने कांटावाला सुलेमान और अमर कुमार को इंजन अलगकरने के लिए भेजा. इंजन को अलग करने के दौरान इंजन और LWLRRM के बीच कांटावाला अमर कुमार दब गया. जिससे मौके पर उनकी मौत हो गयी.स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चौंकाने वाला सच सामने आया. इंजन और पावरकार LWLRRM) का CBC Detach (समय 10:15) में करके शव को निकाला गया. 11:10 में शव को ट्रैक से हटाकर 12:15 में एम्बुलेंस से पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया.अब मो. सुलेमान के खिलाफ परिवार वाले कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.