BJP ने सपा पर साधा निशाना, बोले- अखिलेश के पिता मुलायम का आशीर्वाद बहू 'अपर्णा यादव' की पार्टी के साथ
UP Election 2022: BJP नेता ने दावा किया कि जिस पिता के साथ अखिलेश ने औरंगजेब जैसा व्यवहार किया था, आज वो पिता भी मन से उनके साथ नहीं हैं और उनका आर्शीवाद बहू (अपर्णा यादव) की पार्टी के साथ है.
UP Election 2022: BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. शुक्ला ने दावा किया कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) मन से समाजवादी पार्टी के साथ नहीं हैं और उनका आशीर्वाद बहू (Aparna Yadav) की पार्टी के साथ है.
शुक्ला ने शुक्रवार को BJP मुख्यालय में सिंह के साथ पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश ने जब करहल से चुनाव लड़ने का फैसला किया था, तब उन्होंने कहा था कि मैं वहां पर प्रचार करने नहीं जाऊंगा, लेकिन आज उनकी यह स्थिति है कि मुलायम सिंह यादव को करहल लेकर गए हैं.
अखिलेश ने किया औरंगजेब जैसा व्यवहार
BJP नेता ने दावा किया कि जिस पिता के साथ अखिलेश ने औरंगजेब जैसा व्यवहार किया था, आज वो पिता भी मन से उनके साथ नहीं हैं और उनका आर्शीवाद बहू (अपर्णा यादव) की पार्टी के साथ है. उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव ऐन चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थीं अपर्णा
अपर्णा पिछली बार लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था. इस बार अपर्णा BJP उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही हैं. डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले दो चरणों में हुए चुनाव ने ही भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित कर दी है और राज्य में भाजपा की लहर है, यह दिख रहा है कि पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Jammu-Kashmir को लेकर अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक - आर्मी चीफ, उपराज्यपाल और NSA रहे मौजूद