DDC Election Results: कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- नतीजे गुपकार के मुंह पर तमाचा, यह पीएम मोदी की सोच की जीत
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डीडीसी चुनाव के नतीजे गुपकार गठबंधन के मुंह पर तमाचा हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र की जीत है.पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने अपना जवाब दिया.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी इस प्रदर्शन का सेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर बांध रही है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डीडीसी चुनाव के नतीजे गुपकार गठबंधन के मुंह पर तमाचा हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र की जीत है, जम्मू कश्मीर की आवाम की जीत और आशा की जीत है. इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के भविष्य के सोचा है उस सोच की जीत है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में जो डिस्टिक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है. भाजपा को 74 सीटें मिली हैं, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट, पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली है. जो बार-बार गुपकार एलायंस की विक्टरी को बताया जा रहा है, तो पहली बात ये जान लें कि वो एलायंस भाजपा से अकेले नहीं लड़ने की कमजोरी के कारण बना था.''
उन्होंने कहा, ''जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में भाजपा को इतने वोट मिले हैं जो एनसीपी, पीडीपी और कांग्रेस इन तीनों का वोट मिला दीजिए तो भाजपा का वोट इनसे ज्यादा है. जम्मू कश्मीर की आवाम की जय. उन्होंने नतीजों से गुपकार के मुंह पर तमाचा मारा है. घाटी में विशेषकर लोगों पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुआ.''
नतीजों से गुपकार में खुशी, उमर अब्दुल्ला बोले- बीजेपी को जवाब मिल गया डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन की जीत पर महबूबा मुफ्ती ने खुशी जताई है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने अपना जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एबीपी न्यूज से कहा कि जम्मू-कश्मीर में इतिहास लिखा गया है. यहां से दुनिया को संदेश गया, ये लोकतंत्र की जीत है.
आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहला चुनाव केन्द्र शासित प्रदेश में डीडीसी का चुनाव 28 नवंबर से शुरू होकर आठ चरणों में पूरा हुआ. अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव है. चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ है.
यह भी पढ़ें... महाराष्ट्र सरकार ने यूरोप, पश्चिम एशिया, दक्षिण अफ्रीका से आने वालों के लिए जारी किया एसओपी महाराष्ट्र के बाद आज से कर्नाटक में लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू